रणदीप हुड्डा ने की वर्सोवा बीच की सफाई, निकला १६ टन कचरा

    07-Jul-2020
|

पर्यावरण के प्रति हम सभी को सजग होना आवश्यक है | हमारी गलतियों के कारण प्रकृति को सजा भुगतनी पड रही है | और लोगों में इस बात की जागरुकता आए, इसके लिये कई फिल्मी हस्तियाँ पर्यावरण के बचाव के लिये कार्य कर रही हैं | हाल ही में अभिनेता रणदीप हुड्डा भी ऐसे ही एक कार्य में नजर आए | रणदीप हुड्डा ने मुंबई के वर्सोवा बीच की सफाई की, और इसमें से लगभग १६ टन कचरा निकला है | रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेअर करते हुए यह बताया है |


Randeep hooda_1 &nbs


वे लिखते हैं, “यह मानव की आजकी पृष्ठभूमि है, और यह सुंदर नहीं है | मैंने एक सफाई कर्मचारी होने का अनुभव लिया | वर्सोवा बीच की सफाई प्रसिद्ध एक्टिविस्ट अफरोज शाह के साथ मिल कर की | और यह अनुभव बहुत ही कठिन था | हमें हमारी माँ प्रकृति के लिये कुछ करना ही चाहिये | क्या आपने आपकी पृष्ठभूमी जाँची? हम जो भी हों हमें हमारी तरफ से कुछ ना कुछ अवश्य करना चाहिये |”



साथ ही उन्होंने एक व्हिडियो शेअर किया जिसमें वे लिखते हैं, “जब भी प्रकृति के साथ छेडछाड होती है, हमारे आसपास गंदगी होती है, हम सोचते हैं इसे साफ करने का काम किसी और का है, लेकिन हम भूल जाते हैं, किस गंदगी का हम भी एक हिस्सा है, हम इसमें साथ में हैं | अफरोज शाह के साथ मिल कर मैं मेरे हिस्से की जिम्मेदारी निभा रहा हूँ |”




वैसे इन्होंने जो भी कहा वह सोचने लायक है | इस १६ टन के कचरे में सर्वाधिक कचरा सिंगल यूज प्लास्टिक का निकला है | इसलिये हम सभी यदि अपने अपने हिस्से की जम्मेदारी निभाएँ तो अवश्य ही हम धरती को स्वच्छ और सुंदर रख सकते हैं |