सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में फिर एक बार व्हायरल Twitter Trend

21 Jul 2020 13:36:40

आज सुबह से ही ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में #SushantTruthNow यह हॅशटॅग ट्रेंड कर रहा है | और सुशांत सिंह राजपूत के फॅन्स का कहना है कि उनकी आत्महत्या नहीं थी, बल्कि उनका खून किया गया है | और इसीलिये सुशांत के सभी फॅन्स एकासाथ मिलकर उनके मृत्यु के संबंध में सत्य बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही उन्हें न्याय दिलाने के लिये प्रयत्न कर रहे हैं |

Sushant Singh_1 &nbs


इन ट्विट्स में यही देखने को मिलता है कि सभी फॅन्स कह रहे हैं, “सुशांत की आत्महत्या नहीं हत्या थी, और ये बात पुलिस भी जानती है, इसलिये उन्हें कोई सबूत अभी तक शायद मिले नहीं | इस बात की सीबीआय जाँच होनी चाहिये, और लोगों को, जनता को इस बात का सच अवश्य पता चलना चाहिये|” कंगना रणौत के एक इंटरव्ह्यू के बाद फिल्म क्रिटीक और पत्रकार राजीव मसंद को पुसिल ने समन भेजा है, और अब उनकी भी पूछताछ होगी, और इसी के बाद से ये हॅशटॅग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है | 







यह हत्या थी या आत्महत्या यह तो सीबीआय जाँच के बाद ही पता चल सकता है | लेकिन पुलिस की पहली इन्वेस्टिगेशन में यह आत्महत्या है, ऐसा बताया गया है | इस इन्वेस्टिगेशन पर कंगना रणौत, रणवीर शौरी, शेखर सुमन जैसे कई सेलिब्रिटीज ने भी प्रश्न उपस्थित किया है, और साथ ही उन्होंने भी इस घटना की सीबीआय जाँच की मांग की है | कंगना ने तो यहां तक भी कह दिया है कि, यदि मेरे दावे झूठे निकलते हैं तो मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दूँगी | सुशांत के फॅन्स को न्याय चाहिये है, इसलिये वे पिछले ४५ दिनों से सुशांत को ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, और उनका कहना है कि इस घटना की लौ तब तक नहीं बुझनी चाहिये, जब तक कि सुशांत को न्याय ना मिले |


Powered By Sangraha 9.0