सुशांत सिंह राजपूत के जीवन ने प्रेरित ‘सुसाईड या मर्डर’ फिल्म का पोस्टर रिलीज

    20-Jul-2020
|

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लगभग एक महीना ही हुआ है, और इस विषय पर फिल्म की घोषणा कर उसका पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है | फिल्म निर्माता विजय शेखर गुप्ता बॉलिवुड में फैले नेपोटिझम को दर्शाने वाली एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें वे सुशांत के साथ हुए हादसे पर सवाल उपस्थित कर रहे हैं, और जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि ये एक हत्या थी या आत्महत्या ? 

sushant_1  H x

१४ जून २०२० को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली | और तभी से बॉलिवुड में फैले ‘नेपोटिझम’ पर फिर एक बार बहस छिड गई | ऐसे में इस विषय पर कोई ना कोई फिल्म अवश्य आएगी ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन यह इतनी जल्द आएगी इसके बारे में सोचा नहीं गया था | एक प्रसिद्ध वेबपोर्टल से की गई बातचीन में निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने कहा कि, 'फिल्म की लगभग 50 फीसदी स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है और मिड अगस्त तक यह फाइनल हो जाएगी। 16 सितंबर से हम 50 दिन तक इसकी शूटिंग मुंबई और पंजाब में करेंगे। यह फिल्म बॉलिवुड में फैले नेपोटिजम और बॉलिवुड माफियाओं के मिथ को तोड़ने के लिए बनाई जा रही है।' 



इस पर एक प्रश्न उपस्थित हुआ कि, क्या सुशांत कि मृत्यु के नाम पर वे अपने फायदे के लिये सुशांत का नाम भुनाते हुए अस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं ? इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि, “ये सब सुशांत के नाम को भुनाने के लिये नहीं वरन, फिर किसी और सुशांत के साथ ऐसा ना हो इसलिये किया जा रहा है |” 

दर्शकों में उत्सुकता है कि इस विषय में फिल्म में क्या दिखाया जाएगा ? सुशांत कि मृत्यु के बाद इस घटना की सीबीआय जाँच की जाए इसलिये कई लोगों नें मांग की है, ऐसे में सुशांत को इस फिल्म के माध्यम से न्याय मिल सकेगा क्या? ये देखना आवश्यक होगा |