#TrendingStory Parle - G is an emotion, क्यों कर रहा है पारले - जी ट्रेंड ?

09 Jun 2020 14:41:55

आज सुबह से ट्विटर पर Parle - G ट्रेंड कर रहा है | अधिकतर पोस्ट्स पर आपको लिखा मिलेगा, Parle G is not just a biscut its an emotion | तो आज ऐसा क्या खास है कि पारले जी की सभी को याद आ रही है | हुआ यूँ कि पारले जी ने पिछले ८ दशकों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है | ऐसा कहा जा रहा था दूसरे बिस्किट्स की मांग बढने से पारले जी का धंदा बंद होने की कगार पर था, लेकिन लॉकडाउन के चलते पारले जी की मांग बढी | और बढी तो इतनी बढी की आठ दशकों में सबसे अधिक सेल करने वाली बिस्किट कंपनी के नाम पर पारले जी का नाम दर्ज हो गया |


parle g_1  H x


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में पारले जी बिस्किट की बिक्री अप्रत्याशित तरीके से बढ़ गई है | इसकी वजह यह है कि ₹5 वाले पारले जी के बिस्किट का पैक अपने कामकाजी शहर से हजारों किलोमीटर दूर घर जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए आशा की एक किरण बनकर उभरा है |







कोरोना संकट के दौर में बहुत से लोगों ने घर में चाय के साथ खाने के लिए पारले जी के बिस्किट खरीदे, जबकि आर्थिक रूप से थोड़े से भी समृद्ध परिवारों ने पैदल घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को बांटने के लिए भी पारले जी बिस्किट की बड़ी मात्रा में खरीदारी की. इसके साथ ही कोरोना संकट के इस दौर में अपने कामकाजी जगह से घर जा रहे प्रवासी मजदूरों ने भी रास्ते में पारले जी के माध्यम से अपनी, परिजनों और बच्चों की भूख मिटाने की कोशिश की | और इसी बढती माँग के कारण पारले जी का सेल पिछले ८ दशकों में सबसे अधिक रहा |


Powered By Sangraha 9.0