क्यों मच रहा है ‘गो एअर’ पर बवाल ? क्या है #BoytcottGoAir

    04-Jun-2020
|

ट्विटर पर आज सुबह से ही #BoytcottGoAir ट्रेंड कर रहा है | अभी तक #BoytcottTikTok देखा था, #BoycottChinaApps देखा था, लकिन ये #BoytcottGoAir क्या है ? यह जानने के लिये जब इस ट्रेंड को बारीकी से देखा तो एक बहुत ही घिनौना दृष्य सामने आया | ये थे गो एअर एअरलाइन्स के एक क्रू मेंबर ‘आसिफ खान’ के कुछ ट्वीट्स. जिसमें उन्होंने बहुत ही अश्लील तरीके से हिंदु धर्म का मजाक उडाया है, और हिंदू धर्म में पूजी जाने वाली माता सीता के बारे में अश्लील बातें की हैं, साथ ही मुस्लिम बंधुओं को उकसाने का प्रयत्न किया है | इसलिये आज सुबह से ही ये ट्रेंड कर रहा है | इस ट्रेंड में अभी तक ९५०० से ज्यादा ट्वीट्स किये जा चुके हैं और ये ट्वीट्स बढते ही जा रहे हैं |


Go air_1  H x W


ट्विटर पर ऐसा बवाल मचने के बाद आसिफ खान ट्विटर पर से अपनी प्रोफाइल को डिलीट कर गायब हो चुके हैं | लेकिन इससे पहले कि वो अपना किया छुपा पाते, लोगों ने स्क्रीन शॉट्स लेकर उन्हें व्हायरल कर दिया और अब ट्विटर पर #BoytcottGoAir की मांग हो रही है | ऐसे में गो एअर एअरलाइन्स पर आसिफ खान को नौकरी से निकालने या उन पर कठोर कारवाई करने का दबाव निर्माण हो रहा है |




Go air_1  H x W





कल को किसी आतंकवादी गतिविधी या हायजॅक के लिये ऐसे लोगों का उपयोग आतंकवादी संगठन करें तब हम क्या करेंगे ? ऐसा सवाल इंटरनेट पर कई लोगोंने उठाया है | 

वैसे इस देश में कानून है की कोई किसी के धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन आसिफ खान जैसे लोगों को कानून का कोई डर नहीं है। बेख़ौफ़ होकर सोशल-मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं को गाली दे रहे हैं।


अक्सर ऐसा देखा गया है कि इस प्रकार से सोशल मीडिया पर हिंदु देवी देवताओं को गाली दी जाती है, और एक धर्म विशेष को महान बताते हुए दूसरे धर्म के खिलाफ घिनौनी बातें की जाती है | जो कि भारत में कानूनी अपराध है | आसिफ खान के साथ आगे क्या होता है, ये देखना आवश्यक है |