मास्क को हिंदी में क्या कहते हैं ? जानिये स्वयं “अमिताभ बच्चन” जी से

    29-Jun-2020
|

आज के समय में आपके पास चार अच्छे कपडे ना हो तो चलेगा, लेकिन एक अच्छा मास्क होना बहुत ही जरूरी है | कोरोना के समय में जहाँ अब अनलॉक १ प्रारंभ हो रहा है, तो मास्क लगाने की आवश्यकता और भी ज्यादा है | ऐसे में हम मास्क खरीदें या बनाएँ ये मायने नहीं रखता, मास्क होना जरूरी है | तो क्या आप जानते हैं, कि इस मास्क को हिंदी में क्या कहा जाता है ? उत्तर हमने नहीं तो स्वयं शहंशाह “अमिताभ बच्चन” जी ने ढूंढ निकाला है |


Amitabh Bachhan _1 &


उन्होंने खुद की मास्क धारण किये एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें वे कहते हैं, “मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया ! After a lot of hard work by Ef Vb, he did the translation of 'MASK', in Hindi :"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका ! 😂

ये बोल पाने में बहुत की कठिन है, और सुनने में उतना ही मजेदार | तो यदि आप सोच रहे होंगे कि मास्क के लिये इंग्लिश शब्द इतना छोटा है तो हिंदी भी इतना ही छोटा होगा, तो आप गलत हैं, देखिये कितना अच्छा शब्द ढूंढ निकाला है बॉलिवुड के शहंशाह ने |