घर पर परिवार के साथ मनाएँ योग दिवस : प्रधानमंत्री

19 Jun 2020 14:13:50

आज से दो दिन बाद याने कि २१ जून २०२० को भारत अपना ६ वाँ योग दिवस मनाने जा रहा है | आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय में भारतवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस साल योग दिवस की थीम है , “घर पर परिवार के साथ योगा” चूँकि इस साल हम यह दिवस सार्वजनिक रूप से नहीं मना पाएँगे, इसलिये हमें ये दिन अपने अपने घरों पर ही अपने परिवार के साथ मनाना चाहिये | अपने अपने घरों पर रहें और परिवार के साथ योग करें, ऐसा आवाहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से किया है | 


Narendra Modi_1 &nbs


पिछले ५ सालों से भारत में योगा दिवस बहुत ही बडे पौमाने पर सार्वजनिक तौर पर मनाया जाता है | लेकिन इस साल कोरोना के चलते सार्वजनिक तौर पर योगा दिवस मनाना संभव नहीं है | इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल सभी भारतवासियों को घर पर रह कर ही योगा दिवस मनाने के लिये कहा है | ऐसे में इस साल सभी अपने अपने घरों पर योगा करेंगे | 


Narendra Modi_1 &nbs


वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की जनता को इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा है और अपना वीडियो शेयर करने के लिए कहा है. माई लाइफ, माय योगा प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का संयुक्त प्रयास है.




इसलिये भारत सरकार की तरफ से #MyLifeMyYoga हॅशटॅग भी जारी किया गया है | देशवासियों को अपने योगा के व्हिडियोज इस हॅशटॅग के साथ पोस्ट करने के लिये कहा है | अर्थात इस साल योगा दिवस डिजीटली मनाया जाएगा |


Powered By Sangraha 9.0