ये ५ फूड यूट्यूबर्स हैं जो इस लॉकडाउन में करेंगे आपकी मदद

    29-May-2020
|

आप लॉकडाउन में फँसे हुए हैं, और आपको खाना बनाना नहीं आता, या अच्छे से पता नहीं कि कैसे बनाते हैं, तो आप क्या करेंगे? आप यूट्यूब पर जाएँगे, और अलग अलग रेसिपीज सर्च करेंगे, है ना? तो यदि आपको ऐसे ५ यूट्यूबर्स के नाम बता दिये जाएँ, जो आपको खाना बनाने में मदद करेंगे, तो आपके लिये कितनी आसानी हो जाएगी है ना? तो चलिये आपको ले चलते हैं, इन ५ यूट्यूबर्स के पास जो आपकी खाना बनाने में मदद करेंगे इस लॉकडाउन में |


youtubers_1  H


१. कबिता’ज किचन : यूट्यूब पर यदि आप Kabita’s Kitchen सर्च करेंगे तो आपको ढेर सारी रेसिपीज वाला एक पेज सामने आएगा | कबिता एक शेफ हैं, और वो आपको अपनी सी लगती है, जैसे मान लो घर की कोई बडी बहन आपको खाना बनाना सिखा रही हो | बडी ही साधारण सी घरेलू महिला, जिसके व्हिडियोज देखने के बाद आपको घर के खाने की जरूर याद आयेगी | ये बहुत ही सिंपल तरीके से Easy रेसिपीज बताती हैं, जिन्हें हम घर में उपस्थित सामग्री से बना सकते हैं | ये एक पुणे बेस्ड यूट्यूबर हैं, और यूट्यूब पर इनके 7.53 मिलियन सब्स्क्रायबर्स हैं | आप इनकी रेसिपीज जरूर ट्राय कर के देखें | बिगिनर्स को भी आसानी होगी |



२. कुकिंग शुकिंग : यदि आपको कुछ अलग सा ट्राय करना है, जैसे कि आलू टिक्की या चायनीझ या बिर्यानी तो आप इनके व्हिडियोज जरूर देखें | शेफ के कॉस्ट्यूम में एक व्यक्ति “और मेरे चटोरों कैसे हो?” कहते हुए आपका स्वागत करेगा | इनके व्हिडियोज में व्हरायटी है, साथ ही बिल्कुल बाजार के जैसा स्ट्रीट फूड आप घर पर बना कर देख सकते हैं | ये कई टिप्स और ट्रिक्स भी देते हैं | इनकी बताई सिझलिंग ब्राउनी कमाल की बनती है | अलग सा कुछ बनाने के लिये आप इनके व्हिडियोज जरूर देखें | इन्हें यूट्यूब पर 3.4 M सब्स्क्रायबर्स हैं |




३. कनक्स किचन : यूट्यूब पर आप Kanak’s Kitchen सर्च करेंगे तो आपके सामने एक प्रोफाइल आयेगी जिसमें अलग अलग तरह की रेसिपीज के व्हिडियो होंगे | कनक एक यंग यूट्यूबर हैं, जो अलग अलग तरह की व्हरायटी वाली रेसिपीज पोस्ट करती हैं, जैसे कि केक, इमली की चटनी, इडली इत्यादि | उनकी रेसिपीज भी सिंपल और बनाने में आसान होती हैं | एक बार आप कनक की रेसिपी जरूर ट्राय कर के देखें | इनको यूट्यूब पर 757 सब्स्क्रायबर हैं |


४. भरत’स किचन : यूट्यूब पर Bharat’s Kitchen सर्च करने के बाद आप के सामने एक नौजवान की प्रोफाइल आयेगी, जिसमें वे अलग अलग किस्म की रेसिपीज बता रहे हैं | इनकी बताई पंजाबी खाने की रेसिपीज लाजवाब होती हैं | इनकी खासियत है इनका बात करने का तरीका | ये अपने मजेदार तरीके से बात करते करते आपको रेसिपी सिखाते हैं, इससे ऐसा लगता है मानों कोई आपसे गप्पे मारते मारते आपको कुछ नया सिखा रहा है | इनको यूट्यूब पर 6.87 M सब्स्क्रायबर्स हैं | इनकी छोले भटूरे की रेसिपी जरूर ट्राय करें, आप उंगलियाँ चाटते रह जाएँगे |



५. निशा मधुलिका : माँ के हाथ के खाने की याद आ रही हो तो, ये फूड चॅनल जरूर देखें | इसमें घर के खाने का फीलींग और माँ के प्यार की फीलींग भी आयेगी | घरेलू सेरेपीज के लिये बहुत ही अच्छा यूट्यूब चॅनल है ये | इस चॅनल को यूट्यूब पर 9.3M सब्स्क्रायबर्स हैं |