ट्विटर पर क्यूँ ट्रेंड कर रहा है #JusticeForCarryMinati और #BanTikTokIndia

15 May 2020 19:45:14

ट्विटर पर हर दिन कुछ ना कुछ ट्रेंड करता है जो ताजा खबर बन जाता है | लेकिन आज ट्विटर पर जो ट्रेंड कर रहा है वह सोचने लायक है | आज ट्विटर पर दो हॅशटॅग्स काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं #JusticeForCarryMinati और #BanTikTokIndia | आप में से अधिकतर लोगों को शायद ये पता होगा कि कुछ दिन पहले प्रसिद्ध यूट्यूबर कॅरी मिनाटी अर्थात अजय नागर ने टिकटॉक पर व्हिडियो बनाने वाले आमिर सिद्धीकी को खरी खोटी सुनाने वाला व्हिडियो पोस्ट किया था | जिसके बाद यूटयूब और टिकटॉक के बीच मानों युद्ध छिड गया | और उस व्हिडियो पर बहुत सारे बहुत प्रकार के कमेंट्स आने लगे | उनमें से कई कमेंट्स हॅरेसमेंट को दर्शाने वाले होने के कारण यूट्यूब ने कॅरी मिनाटी का सबसे प्रसिद्ध व्हिडियो ब्लॉक कर दिया है | और इसी लिये कॅरी मिनाटी के फॉलोअर्स नाराज हो गए हैं | और वे चाहते हैं कि कॅरी मिनाटी को इंसाफ मिले | और इसी लिये ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, #JusticeForCarryMinati और #BanTikTokIndia |


Carry Minati_1  



तो कहानी की शुरुआत ऐसी हुई कि, आमिर सिद्धीकी ने अपने एक टिकटॉक व्हिडियो के माध्यम से यूट्यूबर्स और यूट्यूब कंटेटं को लेकर काफी कुछ सुनाया | जिसके जवाब में कॅरी मिनाटी ने आमिर सिद्दीकी को भरपूर रोस्ट किया | और ऐसा रोस्ट किया कि इस व्हिडियो के आते ही मीम्स की बरसात हो गई | हर तरफ बस कॅरी मिनाटी के ही चर्चे थे | ऐसे में टिकटॉक फॉलोअर्स ने इस व्हिडियो पर कई तरह के कमेंट्स करना और व्हिडियो को रिपोर्ट करना शुरु किया | और यूट्यूब ने इस व्हिडियो को ब्लॉक कर दिया |





ऐसे में कॅरी मिनाटी के फॉलोअर्स बहुत नाराज हो गए हैं, और उसके इस व्हिडियो को पुन: एक बार यबट्यूब पर चलाया जाए ऐसी मांग कर रहे हैं | कॅरी ने इस व्हिडियो में उसकी स्टाइल में आमिर सिद्धीकी को अच्छा खासा सुनाया है | और भारत में टिकटॉक को बॅन करने की बात तो काफी वक्त से चली आ रही है | टिकटॉक एक चायनीझ कंपनी है | और अब जहाँ भारत आत्मनिर्भर होने जा रहा है, वहाँ चायना से आए इस टिकटॉक को बॅन करना ही सही रहेगा |


Powered By Sangraha 9.0