मुंबई के मजदूरों के लिये सोनू सूद की अनोखी पहल..

11 May 2020 21:07:28

सारा देश आज एक बहुत बडे संकट से गुजर रहा है | ऐसे में सबसे ज्यादा यदि किसी को तकलीफ सहन करनी पड रही है, तो वो हैं देश के मजदूर | वे गरीब लोग जो रोजगार के लिये किसी दूसरे शहर में फँसे हुए हैं | उन्हें अपने गांव वापस जाने का मन है लेकिन साधन नहीं, ऐसी स्थिती में वे हजारों कि.मी. पैदल निकल पडे हैं, साथ बच्चों को लेकर, घर गृहस्थी लेकर | इन्हीं मजदूरों को अपने घर जाने का मौका और साधन दोनों मिले इसलिये फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने एक अनोखी पहल की है, उन्होंने इन मजदूरों को अपने गांव जाने के लिये ‘बस’ का इंतेजाम किया है |


Sonu Sood_1  H


इतना ही नहीं वे मजदूरों को अलविदा कहने के लिए बस टर्मिनल भी गए | इस बारे में सोनू ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि वर्तमान समय में जब हम सभी इस वैश्विक स्वास्थ्य आपदा का सामना कर रहे हैं, प्रत्येक भारतीय अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ रहना चाहता है. मैंने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकारों से इन प्रवासियों की घर वापसी में मदद करने के लिए लगभग दस बसों की आधिकारिक अनुमति ली है |"


Sonu Sood_1  H


उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी काफी मददगार हैं, खास कर कागजी कार्रवाई का आयोजन करने में और कर्नाटक सरकार भी अपने प्रवासियों के घर वापस लाने में काफी मदद की. मुझे छोटे बच्चों और बूढ़े माता-पिता सहित सड़कों पर जाते प्रवासियों को देखकर काफी दुख हो रहा था. मैं अपनी क्षमता के अनुसार अन्य राज्यों के लिए भी ऐसा ही करता रहूंगा." सूद ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि मजदूरों के चेहरों पर मुस्कान लाने से उनका दिन बन गया.

इसके अलावा सोनू ने हाल ही में पंजाब में डॉक्टरों को करीब 1500 पीपीई किट्स दान किया था. वहीं उन्होंने जुहू के अपने होटल को फ्रंटलाइन वर्कर के आवास के तौर पर प्रयोग करने की पेशकश भी की थी.




Powered By Sangraha 9.0