प्रसिद्ध फिल्म केदारनाथ को आज २ साल पूरे हो गए हैं | और निर्देशक अभिषेक कपूर को इस खास दिन के कारण अभिनेता सुशांत सिंग राजपूत की याद आ गई | उन्होंने आज के इस खास दिन पर सुशांत सिंग राजपूत को याद करते हुए एक खास सोशल मीडिया पोस्ट लिखी है | सुशांत सिंग राजपूत ने अपने करिअर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं | और केदारनाथ इनमें से एक है |
अभिषेक कपूर लिखते हैं कि, “मुझे याद है कि जब मैं इसकी कहानी सुना रहा था और कैरेक्टर मंसूर के बारे में चर्चा कर रहा था, तो वो अपने हाथ में कुछ लिख रहा था. मैंने उससे पूछा, 'यार क्या लिख रहा है तो उसने कहा, अपनी दुनिया समेट रहा हूं.” अभिषेक ने एक और ट्वीट तस्वीर के साथ शेयर करते हुए लिखा, द्वंध दोनों लोक में विस्मृत था छिड़ा, अमृत सब में बांट के प्याला तूने विष का ख़ुद पिया... नमो नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा…”.
सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को अब ६ महीनें होने को आ रहे हैं | आज तक उनकी मृत्यु का राज सुलझ नहीं पाया है | आज तक सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मृत्यु के पीछे कई राज छुपे हुए हैं | लेकिन आज तक उनकी मृत्यु कैसे हुई, क्या वो सच में आत्महत्या थी, इन सभी प्रश्नों के उत्तर भी अनुत्तरित हैं |