कंगना रणौत का नाम आए दिन किसी ना किसी बात, चर्चा या विवाद के कारण सामने आता ही है | लेकिन इस बार उनका नाम सामने आया है किसान आंदोलन के कारण | अपनी बात में दम रखते हुए कंगना ने अस किसान आंदोलन को विपक्ष की एक साजिश बताया था, और उनका कहना है कि किसानों को भडकाया जा रहा है | इस बात पर कुछ दिन पहले उनके और दिलजीत दोसांझ के बीच बहस भी छिड गई थी | अब फिर एक बार कंगना ने दिलजीत और साथ ही साथ प्रियंका चोप्रा पर भी निशाना साधा है |
वे कहती हैं कि “प्रियंका चोप्रा और दिलजीत दोसांझ इस आंदोलन का समर्थन कर, किसानों को भडका कर अब वे खुद गायब हो गए हैं |” कंगना रणौत ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैं चाहती हूं कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जी, जो किसानों के लिए लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे, कम से कम एक वीडियो के माध्यम से किसानों को यह बताएं कि उनको विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़का कर गायब हो गए हैं, और देखे किसानों की और देश की ये हालत है'।
'जब प्रसिद्ध और जाने माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं, देश में शाहीन बांग जैसे दंगे/किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं तो क्या सरकार को उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई या केस नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों के लिये कोई सजा नहीं?' सोशल मीडिया पर कंगना रणौत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।