कर्नाटक में एप्पल फॅक्ट्री में भीरत तोडफोड होने की खबर सामने आई है | कर्नाटक के कोलार में एप्पल की एक फॅक्ट्री में कर्मचारियों को वेतन ना मिलने के कारण गुस्से में आकर कर्मचारियों ने तोडफोड की | जिसमें बडे पैमाने पर हजारों आय फोन चोरी होने की खबर है, साथ ही एप्पल के महंगे महंगे लॅपटॉप्स, कंप्यूटर आदि की तोडफोड कर नुकसान किया है |
दरअसल कहा जा रहा है कि, इस फॅक्ट्री के कर्मचारियों को पिछले ४ महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिस कारण गुस्से में आकर उन्होंने ये तोडफोड की है | कहा जा रहा है कि फॅक्ट्री का ४४० करोड का नुकसान हुआ है |
बतौर पुलिस, कर्मचारियों ने फ़ैक्ट्री में घुसकर फ़र्नीचर वगैरह को नुक़सान पहुंचाया है. कोलार के एसपी कार्तिक रेड्डी ने India Today को बताया, ‘कर्मचारियों ने सुबह 6:30 बजे के आसपास फ़ैक्ट्री में तोड़फोड़ की. बहुत सारी संपत्ति नष्ट हो गई. हम अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं.’ फ़िलहाल, पुलिस ने अब तक 156 लोगों को गिरफ़्तार किया है.