गोवा के बीच पर लकी अली के ‘ओ सनम’ ने लाया 90’s Nostelgia

    14-Dec-2020
|

जब भी नाम लकी अली का आता है, तो कानों में गोरी तेरी आँखें, ओ सनम, क्यों चलती है पवन, एक पल का जीना ये गानें बजने लगते हैं | 90’s की जनरेशन अपने आप अपने बचपन में वॉकमॅन वाले दिनों में पँहुच जाती है | और वापस लकी अली के वो सारे एल्बम के व्हिडियोज आँखों के सामने आते हैं | ऐसा ही कुछ गोवा के लोगों के साथ अचानक हुआ, जब गोवा के एक बीच पर लकी अली गिटार बजाते हुए ‘ओ सनम’ गाने लगे | उनका यह व्हिडियो काफी व्हायरल हुआ, और लोग वापस एक बार Nostalgic हो गए |


lucky ali_1  H


गोवा के बीच पर गिटार बजा कर ‘ओ सनम’ गाने वाले लकी अली को देखकर 90’s के वो दिन याद आ जाते हैं, जब वे लाइव्ह कॉन्सर्ट्स में ये गाना गाया करते थे | लकी अली के चाहने वालों की संख्या आज भी लाखों में हैं | उनके इस व्हिडियो को 1M (एक मिलियन) उपर व्ह्यूज आज चुके हैं, और लोग अपने पुराने दिन ताजा कर रहे हैं |
आईए एक झलक देखते हैं ‘ओ सनम’ की और खो जाते हैं 90’s के पुराने दिनों में…!