आघाडी सरकार पर साधा तेजस्वी सूर्या ने निशाना : कहा अर्णब के साथ हो रही है नाइंसाफी

    09-Nov-2020
|

अर्णब गोस्वामी को जिस प्रकार २०१८ के एक मामले में गिरफ्तार किया गया, उसके साथ जिस प्रकार का बर्ताव किया जा रहा है, और जैसे उसे मारपीट की गई, यह घिनौना है, मानवता को कालिख पोतने वाला है, और इस घटना की हर तरफ से निंदा हो रही है | भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने इस बात को लेकर महाराष्ट्र की आघाडी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘अर्णब गोस्वामी के साथ जो हुआ है, वो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, और अर्णब पर ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के लिये कारवाई की जा रही है | वे कहते हैं इस पूरे घटनाक्रम ने जनता को आपात्काल वाले दिनों की याद दिला दी है |


arnab_1  H x W: 


वे आगे कहते हैं कि, ‘यह बहुत ही घृणास्पद है कि महाराष्ट्र में एक वरीष्ठ पत्रकार को हिरासत में लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई | यह कृत्य घृणित है और युवा मोर्चा ने न केवल महाराष्ट्र में पर देश के विभिन्न भागों में भी इस घृणित कृत्य के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिये आवाहन किया है | 

अर्णब गोस्वामी की जमानत याचिका आज मुंबई हाइकोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई | अर्णब को दो साल पुराने एक आत्महत्या के मामले में हिरासत में लिया गया था, और अब वे जेल में हैं | देश के कोने कोने से उनके समर्थन में आवाजें आ रही हैं | अब आगे यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अर्णब गोस्वामी बाहर कब आएँगे?