आप भी बनिये विज्ञान दूत !

26 Oct 2020 14:38:09
हिंदी  | English
 
 
दोस्तों ! कैसे हैं आप सब ? आप सभी विद्यार्थी विज्ञान मंथन की तैयारी कर रहे हैंना? चलिये आज बनते हैं विज्ञानदूत | आज हम आपको देने जा रहे हैं, सोशल मीडिया किट, जिसके माध्यम से आप अपने ही जैसे और भी कई विज्ञानदूतों को इस प्रतियोगिता से जोड सकेंगे |



vigyan doot_1  



इस प्रतियोगिता में रजिस्टर करने के लिये यहां क्लिक करें :

आपको एक खास सोशल मीडिया किट दी जाएगी | इस किट के माध्यम से आप अपने ही जैसे कई और विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता से जोडकर विज्ञानदूत बन सकते हैं, इससे आगे आने वाले विविध एक्सपेरिमेंट्स और प्रतियोगिता के विविध चरणों में आपको लाभ होगा | इस किट का उपयोग करते हुए आपको अपने दो और फ्रेंड्स को सोशल मीडिया पर टॅग करते हुए इस प्रतियोगिता से जोडना है | यदि आपने यह किया तभी आप सही मायने में बन पाएँगे विज्ञान दूत | 



तो खास विज्ञानदूतों के लिये बनाई गई इस खास सोशल मीडिया किट में क्या होगा ?

१. आप सभी को आपके फेसबुक के लिये डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) और फ्रेम दी जाएगी, आप दोनों में से किसी भी एक का प्रयोग कर सकते हैं |

- फ्रेम डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें -
- डीपी डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें -
- कव्हर फोटो डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें -

२. यही डीपी आपको इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप पर भी लगानी है |

३. आपको आपकी इस डीपी पर अपने दो दोस्तों या उनके अभिभावकों को टॅग करना है, और हमें स्क्रीनशॉट भेजना है |

बहुत ही आसान काम है, लेकिन ये काम आपको हजारों लोगों तक पँहुचाएगा, और आप जैसे कई लोग इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकेंगे |

तो हमारे सभी विज्ञानदूतों ! कर रहे हैं ना आप विद्यार्थी विज्ञान मंथन की तैयारी ?

Powered By Sangraha 9.0