क्रिकेट जगत कर रहा है, कपिल देव की लंबी उम्र के लिये प्रार्थना, पडा दिल का दौरा

23 Oct 2020 19:00:02

१९८३ में भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व कप दिलाने वाले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्हें दिल का दौरा पडा था, जिस वहज से उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया | संपूर्ण क्रिकेट जगत उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहा है, साथ ही उनका स्वास्थ्य जल्द ही ठीक हो जाए इसके लिये भी प्रार्थना कर रहा है | 


Kapil Dev_1  H


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया है | कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के कारण देर रात दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है | 
कपिल देव की तुरंत ही एंजिओप्लास्टी कराई गई | डॉक्टर्स के मुताबिक उनका स्वास्थ्य अब ठीक है | गौरतलब है कि ६१ साल की उम्र में उन्हें पहली बार ऐसी तकलीफ हुई है | क्रिकेट की दुनिया को अलविदा करने के पश्चात वे कई बार कॉमेंट्री करते नजत आए हैं, साथ ही उन्हें कई टीव्ही शोज में भी देखा गया है | 

सारी दुनिया उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिये माता रानी से प्रार्थना कर रही है |

 


Powered By Sangraha 9.0