कोलकाता के इस दुर्गा पूजा पंडाल को सोनू सूद ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद जानिये क्यों…!

22 Oct 2020 13:52:45

सोनू सूद ये नाम लॉकडाउन के समय में बहुत अधिक प्रसिद्ध हुआ है | प्रवासी मजदूरों की मदत करने के लिये, विदेश में फँसे भारतीयों की मदत करने के लिये सूद एक मसीहा बन कर सामने आए हैं | लेकिन आज उनका नाम एक अलग कारण से चर्चा में है | कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल ने सोनू सूद की मूर्ति इस पंडाल में लगाई है | और उनके द्वारा किये गए मदत कार्य की सराहना की है | इस बात की खबर जब सोनू सूद तक पँहुची तो उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस दुर्गा पूजा पंडाल को धन्यवाद कहा है |


sonu sood_1  H


इस पंडाल ने अस वर्ष की थीम ‘लॉकडाउन और प्रवासी मजदूर’ रखी है | और इसी लिये उन्होंने सोनू सूद की मूर्ति भी इस पंडाल में लगाई है, उनके कामों की सराहना करने के लिये | लॉकडाउन के समय में जिस वक्त प्रवासी मजदूरों के पास कोई साधन नहीं था, वे भूखे प्यासे, कई किलोमीटर्स तक मई की चिलचिलाती धूप में बस चलते जा रहे थे, तब अभिनेता सोनू सूद ने आगे आकर उनके लिये बसेस की, भोजन की व्यवस्था करवाई, और इस तरह उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों की मदत की |

जब अभिनेता सोनू सूद को इस पंडाल के बारे में पता चले तब उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए इस पंडाल को धन्यवाद कहा | वे कहते हैं, “ये मेरा अब तक का सबसे बडा पुरस्कार है|”

प्रफुल्ल कन्नन वेलफेअर असोसिएशन के माध्यम से यह दुर्गा पूजा पंडाल तैयार किया गया है | पूजा समिती के सदस्य सृजय दत्ता ने कहा कि सोनू सूद की मूर्ति यहाँ पर इसलिये लगाई गई है, ताकि अधिकाधिक लोग इस प्रकार समाज में मदत करने की प्रेरणा रखें |


Powered By Sangraha 9.0