टीव्हीएफ ने दिया नये साल का तोहफा.. Mr. and Mrs. का दूसरा सीझन..

02 Jan 2020 23:40:30


tvf_1  H x W: 0

टीव्हीएफ याने कि द व्हायरल फीवर अपनी अलग अलग वेब सीरीझ के लिये बहुत ही प्रसिद्ध है फिर वो पर्मनेंट रूम मेट्स हो या फिर ट्रिपलिंग या फिर गर्ल्स होस्टल | लेकिन टीव्हीएफ के गर्लियाप्पा की सबसे फनी और एकदम ही कॉमन सब्जेक्ट पर एकदम ही डिफरंट वेब सीरीझ याने की Mr. and Mrs.  | संजू और मधु इन मियाँ बीबी की अनोखी नोकझोंक को सभी ने पसंद किया है | और अब इस नोंक झोंक का सीझन टू आ गया है | इस सीझन में इनकी मस्खरी बातें और प्यार भरी लडाइयाँ देखने के लिये दर्शक काफी उत्साहित हैं |



हाल ही में Mr. and Mrs. के सीझन टू का टीझर आया है जिसमें मधु और संजू रूम की लाईट बंद करने की बात पर नोंक झोंक कर रहे हैं | इस वेब सीरीझ के दूसरे सीझन का पहला एपिसोड ७ जनवरी को रिलीझ होने वाला है | पहले सीझन को दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है | पर्मनेंट रूममेट्स के लेखक बिस्वापती सरकार और टीव्हीएफ की प्रसिद्ध अभिनेत्री निधी बिष्ट की जोडी को सभी ने पसंद किया है |




संजू के पीजे और मधु का उस पर गुस्सा होना, संजू के जोक्स की टायमिंग और मधु का उस पर रिएक्शन फिर एक बार देखने में मजा आयेगा | अक्सर किसी भी कलाकृती के पहले भाग को दर्शक बहुत ही पसंद करते हैं, लेकिन उसके सीक्वेल को उतना पसंद नहीं किया जाता, यदि यह सीझन दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा तो इस वेबसीरीझ के लिये ये एक बडी उपलब्धी होगी | Mr. and Mrs.का सीझन टू देखने के लिये सभी दर्शक उत्साहित हैं |


Powered By Sangraha 9.0