एक अनोखी दास्तां बयाँ करती वेबसीरीज "ग्रहण"...!

    12-Aug-2021   
|

आपने अब तक कई वेब सीरीज देखी होंगी, कई सस्पेंस थ्रिलर भी रही होंगी, तो कई वेब सीरीज ने आपको रुलाया होगा, और कईयों ने गुदगुदाया होगा. ऐसी सभी वेबसीरीज से अलग कुछ देखना चाहते हैं, तो "ग्रहण" नामक यह वेबसीरीज जरूर देखें.


Grahan_1  H x W


ये कहानी है, सन् 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या होने के बाद सिखों पर हुए दंगो में से एक की. बोकारो में सन् 1984 में कई गुंडों नें मिलकर सिखों पर अत्याचार किये. कई परिवार बिखर गए, कईयों की जीवन भर की जमा पूँजी बिखर गई. इन दंगों की अगुवाई करने वाले रिषी रंजन की ये कहानी है. सालों बाद बोकारो का ये केस खुलता है, और इस केस की तहकिकात कर रही है, रिषी रंजन की बेटी अमृता. पूरी कहानी कई सारे राजों से भरी है. हर एक एपिसोड में कुछ नया है, कुछ मनोरंजक है.

किस तरह एक बेटी अपने ही पिता के गुनाहों की तहकितकात करती है. किस तरह कहानी के हर एक भाग में कहानी की एक नई परत खुलती जाती है, और आखिर में जो सच सामने आता है, वो सभी को चौंका देने वाला होता है. किस तरह एक बेटी को अपने पिता का सच पता चलता है. जानने के लिये ग्रहण ये वेब सीरीज अवश्य देखें.


सभी कलाकारों ने इस वेबसीरीज में उम्दा अभिनय किया है, लेकिन सबसे ज्यादा यदि कोई मन मोह लेता है तो वो है, रिषी, अमृता और मनु ने याने कि अंशुमान पुष्कर, झोया हुसैन और वमिका गब्बी ने. वमिका गब्बी पंजाब की प्रसिद्ध अदाकारा है, और मनु का किरदार उन्होंने बखूबी जीवंत किया है.

वेब सीरीज के निर्देशक हैं रंजन चंदेल. एक नये तरीके से कहानी को पेश किया गया है. अक्सर ऐसा होता है कि वेब सीरीज का पहला एपिसोड यदि पसंद आ जाए, तो जब तक वेब सीरीज खत्म नहीं होती आपका मन नहीं मानता और आप एक बैठक में उसे खत्म करने की कोशिश करते हैं. ग्रहण ऐसी ही एक वेब सीरीज है.

आपको इसका एडिक्शन हो सकता है, और आप जब तक पूरी सीरीज देख नहीं लेते आपका मन नहीं मानेगा. तो एक बार ऐसे विचित्र लेकिन बहुत ही खास अनुभव के लिये,डिझनी प्लस हॉटस्टार  ग्रहण ये वेब सीरीज अवश्य देखें.

- निहारिका पोल सर्वटे