ये तीन स्टूडंट्स ओरिएंटेड फिल्में जो आपको देखना ही चाहिये

    24-May-2021   
|

हम कई बार मूड रिफ्रेश करने के लिये फिल्में देखते हैं, कई बार कुछ करने को नहीं होता इसलिये फिल्में देखते हैं, तो कई बार ऐसे ही देख लेते हैं | तो जो भी कारण हो, यदि आप फिल्म देखने का कोई प्रोग्राम बना रहे हों, तो आज हम आपके लिये लेकर आ रहे हैं, तीन ऐसी मजेदार फिल्में, जो उनके किरदारों कहानियों के साथ साथ ही विद्यार्थियों के इर्द गिर्द होने के कारण ज्यादा प्रसिद्ध हुईं हैं | आज देखते हैं ऐसी तिन फिल्में जो स्टूडंट ओरिएंटेड हैं, और बहुत ही मजेदार हैं |

अक्सर हम फिल्में बडों के लिये देखते हैं, और जब बात बच्चों की आती है तो हम उन्हें कोई कार्टून मूव्ही या एनिमेटेड मूव्ही दिखा देते हैं | लेकिन वे भी हमारी तरह “बडों वाली फिल्म” देखना चाहते हैं | तो ये तीन फिल्में बॉलिवुड की ही कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ बैठ कर, खासकर बच्चों के साथ बैठकर देख सकते हैं, और उसके मजे भी ले सकते हैं |


hichki_1  H x W  

आईये देखते हैं ये फिल्में :

१. छलांग : २०२० में आई यह फिल्म अपने आप में एक अनूठा जरिया है ये बताने का कि यदि व्यक्ति मन में कुछ ठान ले तो उसे कर के दिखा सकता है | हमारे देश में वैसे गुरु का स्थान कितना भी बडा क्यों ना हो, लेकिन आज भी युवा टीचर्स को इस नजर से देखा जाता है कि “अरे ! इसे कहीं नौकरी नहीं लगी होगी इसलिये टीचर बन गया” उसपे से भी यदि कोई पीटी टीचर हो तो गावों और छोटे शहरों में उनकी कितनी इज्जत रखी जाती है, ये सर्वविदित है, इसी बात पर मर्म करती यह फिल्म है | फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है राजकुमार राव ने जो कि झझ्झर गांव के एक स्कूल में पीटी टीचर हैं, और अपने काम को बिल्कुल सीरीयसली नहीं लेते | उनके लिये उनकी नौकरी किसी टाइमपास से कम नहीं, लेकिन फिर उनके स्कूल में आते हैं, एक स्पोर्ट्स टीचर और मोंटू याने कि महिंदर सिंह (राजकुमार राव) बन जाते हैं, उनके असिस्टंट बस यहीं से सिलसिला चालू होता है उनके अपने काम के प्रति सीरीयस होने का, और लोगों में, विद्यार्थियों में और उनके माता पिता में स्पोर्ट्स का महत्व समझाने का | आज भी हमारे यहाँ स्कूलों में पीटी पीरियड एक वेस्ट पीरियड की नजर से या फॉर्मेलिटी की नजर से देखा जाता है | इसी नजरिये को बदलने वाली यह फिल्म है | अंत में किस तरह ये विद्यार्थी मोंटू सर की ढाल और तलवार बनते हैं, ये देखने का मजा ही कुछ और है | फिल्म का निर्देशन किया है, हंसल मेहता ने | फिल्म की कास्ट भी बडी तगडी है | फिल्म में सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला जैसे उमदा किरदार नजर आए हैं | और प्यार का पंचनामा फेम नुसरत बरूछा भी एक अहम किरदार में नजर आई हैं | एक बहुत ही उम्दा फिल्म हैं, आप अवश्य देखें | आप इसे एमेझॉन प्राइम पर देख सकेंगे |


२. हिचकी : इसी तरह २०१८ में आई फिल्म हिचकी भी अपने आप में एक बहुत ही अलग किस्म की बहुत ही सुंदर फिल्म है | यह फिल्म एक ऐसे टीचर की कहानी है, जिसे ट्यूरेट सिंड्रोम हुआ है, और वह दिल से टीचर बनना चाहती है, लेकिन उन्हें उनकी इस कमी के कारण कोई मौका नहीं देता | आखिरकार एक स्कूल में उन्हें मौका मिलता है | उन्हें एक चॅलेंजिंग बॅच थमाई जाती है, और कहा जाता है, कि इन्हें पढाकर इनको टॉप करवाना होगा | वो टीचर पूरी मेहनत लेती हैं, हर किस्म से आगे जाकर इन बच्चों की सही मायने में टीचर बनती हैं | ऐसे बच्चे जिन्हें पढाई का मौका मिलना ही अपने आप में एक बहुत बडी बात है | फिल्म एक बहुत ही खूबसूरत मोड से गुजरती है, जो स्टूडेंट्स और टीचर के रिश्ते को और भी गहरा करता है | फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है रानी मुखर्जी ने | फिल्म का निर्देशन किया है, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने | यदि आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी तो अब जरूर देखें | आप इसे एमेझॉन प्राइम पर देख सकेंगे |



३. स्टॅनली का डब्बा : २०११ में आई यह एक मजेदार फिल्म है | जिसमें स्टेनली नामक एक बच्चा रोज टिफिन नहीं लाता, साथ ही उसके एक वर्मा सर हैं, वो भी रोज डब्बा नहीं लाते, लेकिन स्टॅनली के दोस्त उसे अपने डब्बे में से रोज खिलाते हैं, मगर वर्मा सर को खिलाना उसके दोस्तों को मंजूर नहीं | बस इसी बात को लेकर वर्मा सर स्टॅनली से चिढते हैं | कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है | लेकिन इस फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही गई है कि, किस तरह हम बच्चों को कोई काम करने से मना करते हैं, लेकिन हम खुद भी वही काम करते हैं, जो कि गलत है | हमारी याने कि बडों की कथनी और करनी में कितना अंतर होता है | बस इसी बात को दर्शाने वाली यह एक मासूम सी फिल्म है, इस फिल्म का निर्देशन किया है, अमोल गुप्ते ने जो स्वयं वर्मा सर के किरदार में नजर आए हैं | स्टॅनली के किरदार में पार्थो गुप्ता ने बहुत ही उम्दा काम किया है | कुछ हल्का फुल्का देखना चाह रहे हों तो आप यह फिल्म अवश्य देख सकते हैं | आप इसे डिझनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे |



तो थी ना ये मजेदार फिल्में, एक बार जरूर देखें...!