90’s की वो ५ आयकॉनिक फिल्में जो आज भी हैं EVERGREEN…!

    17-May-2021   
|

90’s के दौर की बात ही अलग थी, उस वक्त की फिल्में, एक्टर्स, इंडी पॉप गाने, सिंगर्स, बॉलिवुड का चमकदार दौर माना जाता है 90’s. तो जब बात 90’s की हो रही हो, तो कुछ आयकॉनिक मूव्हीज का नाम आए बिना रह नहीं सकता | आज भी जब भी ये फिल्में टीव्ही पर लगती हैं, हम सारे काम छोड कर इन्हें देखने बैठ जाते हैं, या कम से कम हमारी आंखों के सामने ये फिल्में चलती रहती हैं | तो आज हम 90’s के दौर की उन ५ फिल्मों की बात करेंगे जो आज भी हम 90’s किड्स की पसंदीदा हैं, और हमारे दिल के करीब हैं | ये फिल्में मिड 90’s से लेकर लेट 90’s की हैं | आईये देखते हैं :


90s_1  H x W: 0


१. हम आपके हैं कौन : भाई कौन ऐसा है जिसे ये फिल्म नहीं पसंद या बोअर लगती है ? हम में से कई लोग ऐसे होंगे जो इस फिल्म को कई सौ बार देख चुके होंगे (झूठ नहीं कहूंगी, मैं भी इन्हीं में से एक हूँ) | इस फिल्म में प्रेम और निशा की जोडी, वो लंबे लंबे १३ गाने आहाहा क्या कहने | कहा जाता है, उस वक्त सब कहते थे, इस फिल्म को थिएटर में देखना मतलब किसी शादी में जाने जैसा था | पूजा और निशा की मस्ती, धिक तना गाने पर थिरकना, प्रेम और निशा के पहले प्यार का “पहला पहला प्यार है, पहली पहली बार है” गाना, उस वक्त के सभी नौजवानों के दिल की धडकन हुआ करता था | तो सूरज बडजात्या की फॅमिली ड्रामा कडी में दूसरी फिल्म थी “हम आपके हैं कौन” इस फिल्म की गजब की स्टारकास्ट इसकी रौनक और बढाती है | सलमान और माधुरी की आयकॉनिक जोडी, आलोकनाथ, अजीत वाच्छानी, रीमा लागू, सतीश शाह, मोहनीश बहल, इनके किरदार अजरामर हुए इस फिल्म के कारण | तो आज भी जब झी सिनेमा पर ये फिल्म लगती है, हम होशो हवास खो कर ये फिल्म देखते हैं, है ना ? 


90s_1  H x W: 0


२. दिल तो पागल है : जब बात 90’s की हो रही हो तो इस फिल्म के बीन बॉलिवुड अधूरा ही है | शाहरुख खान की बेस्ट फिल्मों में से एक है दिल तो पागल है, जिसमें मुख्य किरदार में नजर आई माधुरी और करिश्मा कपूर आज भी सबके जहन में हैं | ९० मिलियन रुपये बजट में बनी इस फिल्म ने (जिसमें इसका उस वक्त का एडव्हरटाइजिंग का खर्चा भी शामिल था ) पूरी दुनिया में ५९८ मिलियन रुपये कमाए | और ये १९९७ की सबसे अधिक कमाने वाली फिल्म साबित हुई | इस फिल्म ने शाखरुख, करिश्मा और माधुरी के करिअर को एक अलग ही मकाम पर पँहुचा दिया | कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद शाहरुख, करिश्मा, और माधुरी के वेतन में चार गुना से अधिक इजाफा किया गया था | इस फिल्म ने बॉलिवु रोमॅंटिक फिल्मों को एक नई परिभाषा दी | फिल्म के गाने इतने हिट थे कि विदेशों में आज भी बजाए जाते हैं | दिल तो पागल है दिल दीवाना है, आज भी अंताक्षरी में सबका पसंदीदा गाना है | इस फिल्म की बात ही कुछ और है |


90s_1  H x W: 0


३. हम दिल दे चुके सनम : सन १९९९ में एक फिल्म आई जिसने बॉलिवुड में बहुत कुछ बदला | इस फिल्म के पहले भी संजय लीला भंसाली अपनी हटके फिल्मों के कारण जाने जाते थे | आप में से शायद कुछ लोग जानते होंगे कि प्रसिद्ध फिल्म “1942 अ लव्ह स्टोरी” संजय लीला भंसाली और विधुविनोद चोप्रा ने मिलकर लिखी थी | उसके बाद आई “खामोशी” लेकिन संजय लीला भंसाली को असली पहचान मिली “हम दिल दे चुके सनम से” एक Larger than life फिल्म जिसमें बडी बडी हवेलियाँ, विदेश की शूटिंग और बडी सी स्टार कास्ट थी | इस फिल्म के कारण सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी रंग लाई, जो आगे जाकर एक ब्रेकिंग न्यूज में बदल गई ये तो आप सब जानते ही हैं, लेकिन सही मायने में ये फिल्म आज भी लोगों को याद है इसकी हटके कहानी, फिल्म की एंडिंग और खासकर फिल्म के गानों के कारण | आज भी आँखों कि गुस्ताखियाँ, या ढोलीतारो ढोल बाजे सुन लो तो आप उसी दौर में पँहुच जाते हैं | ऐसा दौर जो सुरीले गानों से भरा, टॅलेंटेड और मेहनती सिंगर्स का दौर था | हम दिल दे चुके सनम हन मायने में एक खास फिल्म रही है | इस फिल्म में यदि सबसे ज्यादा पसंद किया गया तो ऐश्वर्या के “नंदिनी” के किरदार को, इतना कि इस फिल्म के बाद कई पेरेंट्स ने अपनी बच्ची का नाम नंदिनी रखा | साथ ही अजय देवगण के “वनराज” के किरदार को भी बहुत प्रशंसा मिली | यह फिल्म सलमान, ऐश्वर्या और अजय देवगण के करिअर ग्राफ के लिये एक “गोल्डमाइन” साबित हुई | 


90s_1  H x W: 0


४. रंगीला : रंगीला अपने आप में ही एक बहुत ही हटके फिल्म थी | इस फिल्म ने बॉलिवुड को बहुत कुछ दिया | उर्मिला मातोंडकर का एक नया, ग्लॅमरस रूप भारत की जनता ने देखा और उसके बाद हर घर के रेडियो पर “हाय रामा ये क्या हुआ" “ या “तनहा तनहा यहाँ पे जीना ये क्या बात है” ये गाने सुनाई देने लगे | इस फिल्म में आमिर खान एक टपोरी के किरदार में नजर आए थे, लेकिन फिल्म के आखरी तक “मुन्ना” के इस किरदार की ओर देखने का आपका नजरिया बदल जाता है | फिल्म का सबसे खूबसूरत किरदार था जॅकी श्रॉफ का किरदार | १९९५ में आई इस फिल्म ने बॉलिवुड में अपना झंडा गाडा | उस साल इस फिल्म ने ७ फिल्म फेअर अवॉर्ड्स जीते थे | राम गोपाल वर्मा निर्देशित इस फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान का था, और इसीलिये फिल्म के गाने आज भी हमारी जबान पर चढे हुए हैं | 


90s_1  H x W: 0


५. मन : मुझे पता है, आप शायद इन टॉप ५ की लिस्ट में ‘मन’ को एक्स्पेक्ट नहीं कर रहे होंगे | लेकिन ये भी एक अलग तरह की फिल्म थी | जिसमें मनीषा कोईराला बहुत ही अलग किरदार में नजर आई | इस फिल्म के गाने भी बडे ही खूबसूरत थे, और फिल्म में आमिर खआन के किरदार को बहुत पसंद किया गया था | फिल्म १९९९ में आई थी | इस फिल्म में आमिरखान और मनीषा कोईराला के “देव” और “प्रिया” के किरदार के साथ साथ अनिल कपूर, नीरज वोरा और शर्मिला टॅगोर के किरदारों को भी बहुत पसंद किया गया था | ये फिल्म भी एव्हरग्रीन है, और इसे आज भी पसंद किया जाता है | इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री देख सकते हैं | 


90s_1  H x W: 0


इन पाँच फिल्मों के अलावा हम हैं राही प्यार के, बॉम्बे, रोजा, कुछ कुछ होता है, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, अंदाज अपना अपना, हसीना मान जाएगी, कभी हाँ कभी ना, जो जीता वो ही सिकंदर, हीरो नंबर १, विरासत, सत्या आदि ऐसी कुछ फिल्में हैं, जिनके जैसी फिल्में ना कभी फिर बनीं ना बन सकती हैं | 90’s का दौर फिल्मों के मामले में बहुत ही खूबसूरत था | और वो दौर फिर कभी आ नहीं सकता, इसलिये आज ही उठाइये नेटफ्लिक्स या एमेझॉन प्राइम और नॉस्टेलजिक होते हुए दी गई लिस्ट में से अपनी पसंदीदा फिल्म देख लें | 

Happy Watching 90’s Kids…!

- निहारिका पोल सर्वटे