क्या आप जानते हैं, हवाई जाहाज में टॉयलेट की गंदगी कहाँ जाती है ?

    13-May-2021
|

क्या आपने कभी सोचा है, कि हवाई जहाज में जब आप टॉयलेट के लिये जाते हैं, और एक व्हॅक्युम टॉयलेट द्वारा आपके द्वारा किया मल मूत्र खींच लिया जाता है, तो वो जाता कहाँ है ? निश्चित सी बात है कि वह हवा से नीचे तो जाता नहीं होगा ? तो ऐसी क्या व्यवस्था है जिससे ये मलमूत्र साफ भी होता है, और किसी को पता भी नहीं चलता की ये जाता कहाँ है ?


toilet_1  H x W


उत्तर है “मल मूत्र टॅंक”

हर हवाई जजाज में २०० गॅलन का एक टॅंक लगा होता है, जो की टॉयलेट से जुडा होता है | और हर हवाई जहाज में व्हॅक्युम टॉयलेट होता है, जो मल मूत्र को खींच कर पानी को और मल को अलग अलग कर देता है | और सारी गंदगी इस २०० गॅलेन के टँक में आ जाती है | जिसे एअरपोर्ट पर खाली किया जाता है | सफाई कर्मचारी पाईप्स की मदत से इस टँक में एकत्रित मल मूत्र को साफ करतेफ्लाइ

में कियआ य हैं, और फिर इस टँक को अच्छे से साफ किया जात है फिर एक बार फ्लाइट में लगाने के लिये |


toilet_1  H x W


वैसे कई लोगों के मन में यह प्रश्न था कि प्लेन में किया मल मूत्र जाता कहाँ है ? ये जिस टँक में जमा होता है, उसे साफ करना भी कोई आसान काम नहीं है, ये बहुत ही मेहनत का काम होता है, अत: इसे करने वालों के काम को भी मानना पडेगा |

तो कैसी लगी आपको ये जानकारी ? है थोडी अजीब सी.. लेकिन सबके मन का सवाल था, तो जवाब तो देना ही था |