आपकी ५ आदतें, जो आपको ले जाएँगी “Financial Freedom” तक…!

    27-Feb-2021   
|

आज की तारीख में कौन ऐसा है, जो “Financial Freedom” नहीं चाहता ? किसे आर्थिक तौर पर आजादी नहीं चाहिये ? कौन ऐसा है जो अपनी शर्तों पर कमाना नहीं चाहता ? है ना ? आप भी सोचते होंगे, कि काश कुछ ऐसा पता चले, जिससे हम अपने आर्थिक निर्णय स्वयं ले सकें, या फिर जिम्मेदारी होने पर भी उस आर्थिक जिम्मेदारी का हम पर बोझा ना हो | तो आज हम बात करेंगे “Financial Freedom” की |


financial freedom_1 


जब आप खुद कमाते हैं, मेहनत से पैसा अर्जित करते हैं, तब आपके मन में भी यह खयाल आता होगा, कि ऐसा क्या करें कि बचत भी हो, और हम आसानी से जरूरत और शौक की चीजों पर पैसा खर्च भी कर सकें | क्यों की ये तो मानना ही होगा कि एक अच्छी जिंदगी जीने के लिये हमें पैसों की आवश्यकता होती ही है | पैसा ही सबकुछ नहीं लेकिन आपका फायनॅन्शिअल प्लॅनिंग तगडा हो, तो आप “Financial Freedom” तक जरूर पँहुच सकते हैं |

आज हम उन ५ आदतों की बात करेंगे जो ये आर्थिक स्वतंत्रता लाने में सहायक होती है :

१. अपना उद्येश्य तय कीजिये : किसी भी स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिये, उसका उद्येश्य तय होना आवश्यक होता है | जिसे हम अंग्रेजी में “Set your goals” भी कहते हैं | जब आपके सामने आपका उद्येश्य क्लिअर होता है, आप सही निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं | जैसे कि, आप लिखित स्वरूप में अपने पास रखें कि आप हर महीना कितना पैसा कमाना चाहते हैं, महीने के अंत में आपके अकाउंट में कितना पैसा होना चाहिये ? ऐसी क्या बाते हैं जो आपकी जीवनशैली के लिये आपको आवश्यक लगती हैं, जैसे कि हर दो महीने में ट्रॅव्हल करना | उसके लिये आपके ट्रॅव्हल फंड में कितना पैसा जमा करना है ? आपके इमरजेंसी फंड में कितना होना आवश्यक है ? इस तरह के सवाल स्वयं से पूछें और उसी के मुताबिक अपना उद्येश्य तय करें | जब आपका उद्येश्य आपके पास लिखित स्वरूप में होता है, तो आप उसे अधिक अच्छे से प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं | “Financial Freedom” प्राप्त करना है, लेकिन उसके लिये क्या करना है, यह पता ना होने पर आप उसे कभी प्राप्त नहीं कर सकेंगे |


financial freedom_1 


२. अपने लिये बजट बनाएँ : जब आपके उद्येश्य तय हो जाएं, तो आपको एक अंदाजा आ जाएगा कि उसके लिये हर महीने आपको कितना कमाना होगा ? और आवश्यक बचत के लिये आपको क्या क्या करना होगा ? तो आप एक अच्छा बजट बनाएँ जिसमें आपके हर महीने के तय खर्चे जैसे कि रेंट, बिजली, पानी, टाटा स्काय, इंटरनेट, नेटफ्लिक्स, राशन, किराना इत्यादि, आपके ट्रॅव्हल फंड में जाने वाली राशि, आपके इन्व्हेस्टमेंट्स, आपके इमरजेंसी फंड में जाने वाली राशि, आपका इंश्योरेंस प्रीमियम इत्यादि | आपको मिलने वाला वेतन, और आपकी आवश्यकताएँ इन सभी को देख कर अच्छे से बजट बनाएँ | बजट के होने से आपको आर्थिक निर्णय़ लेने में आसानी होगी, और क्लिएरिटी बनी रहेगी | इसके लिये 50/30/20 रूल अपनाएँ | वो क्या है इस व्हिडियो में देखें | 


financial freedom_1 


३. आज से ही निवेश प्रारंभ करें : आप आर्थिक रूप से तब टेंशन फ्री हो सकेंगे, जब आप अपनी कमाई का एक हिस्सा सोच समझ कर निवेश करें | आज की ताऱीख में कई ऐसे एसआयपी अर्थात सिस्टेमेटिक इन्व्हेस्टमेंट प्लान हैं, जिनमें आप निवेश कर सकते हैं | इसका आपको लॉंग टर्म फायदा मिलेगा | शेअर मार्केट में आप सोच समझ कर और जानकार की सलाह लेकर ही निवेश करें, लेकिन यदि आप सचमुच आपके निवेश की अच्छी कीमत चाहते हैं, तो आज से ही प्रारंभ कर दें | आज तैयारी करेंगे, तो लाभ कल मिलेगा |



financial freedom_1 

४. मिनिमलिझम अपनाएँ : मिनिमलिझम एक ऐसा विचार है, जिसमें आप कम में अधिक जीने का प्रयास करते हैं | उदाहरण के लिये आपकी अल्मारी में आप १५ कपडे ही रखेंगे, ऐसे में यदि आप कोई नया कपडा लेते हैं, तो जो पुराना है उसे आपको निकालना पडेगा | इस विचार के कारण आप खरीददारी भी सोच समझ कर करेंगे | घरों को सामान से न भरना, कम और जरूरत के सामान की ही खरीददारी करना, अर्थात कम से कम में अधिक से अधिक वाला यह विचार है | इससे आपकी बहुत बडी मात्रा में बचत होती है, और आप फिजूलखर्ची भी नहीं करते | इसलिये यदि आप मिनिमलिझम अपनाते हैं तो, “Financial Freedom” के दरवाजे अपने आप खुल जाते हैं |


financial freedom_1 


५. क्रेडिट कार्ड पर कम से कम निर्भरता : यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है भी, तो वो आपको इमरजेंसी के लिये दिया गया है | इसलिये आपको एक आदत डालनी है कि आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग सिर्फ तभी करेंगे जब बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो | तब तक या तो आप खरीददारी नहीं करेंगे, याफिर आप डेबिट कार्ड का ही उपयोग करेंगे | आज यदि ये आदतें डाल ली जाएँ, तो कल आप आर्थिक दृष्टी से अधिक फ्री हो सकेंगे | इसलिये क्रेडिट कार्ड पर आप कम से कम निर्भर रहें |


financial freedom_1 


इसके अलावा अपनी बुद्धी और स्किल्स का उपयोग करते हुए आप ‘मल्टिपल इन्कम स्ट्रीम्स’ अर्थात धन कमाने के एक से अधिक जरिये भी बना सकते हैं | जिसके कारण आपकी आमदनी बढेगी, और खर्चा भी कम होगा | आपका निवेश सही रहा, बचत सही रही तो आप “Financial Freedom” जरूर प्राप्त करेंगे | यह कोई जादू की छडी नहीं है, इसके लिये आपको मेहनत करनी ही पडेगी, लेकिन यदि आप सही ढंग से सबकुछ करेंगे, तो आप अवश्य ही अपने उद्येशों को प्राप्त कर सकेंगे |

- निहारिका पोल सर्वटे