Short And Crisp: पीहू

    09-Sep-2020   
|

आपने लव्हस्टोरीज तो कई देखी होंगी, ट्रॅजिक लव्हस्टोरीज भी देखी होंगी | लेकिन फिर भी ये लव्हस्टोरी जरा सी हटके है | ये कहानी है पिहू और दानिश की | जिसमें एक मुख्य किरदार पीहू के पापा भी हैं | नहीं नहीं ये कोई राज और सिमरन जैसी कहानी नहीं है | बडी ही प्यारी सी कहानी है | तो पीहू अपने पापा के साथ रहती है | उसकी और दानिश की शायद शादी तय हो चुकी है | और दानिश को ६ महीनों के लिये इंदौर जाना पडता है काम से | लेकिन कल दानिश वापस आ रहा है, और पीहू और उसके पापा बस उसी तैय्यारी में लगे हैं |

Pihu_1  H x W:


पीहू के पापा केक बना रहे हैं | पीहू उन्हें कहती भी है, कि आप केक रहने ही दीजिए मैं बनाती हूँ | पीहू के पापा के दोस्त भी आते हैं मिलने जिन्हें पीहू बताती है कि दानिश कल आ रहा है और उसके साथ ३ दिन का प्रोग्राम बना है घूमने जाने का | सब बहुत खुश हैं | इतने में दानिश का पीहू को फोन भी आता है, वह उसे बताता भी है कि उसने पीहू के लिये गिफ्ट भी लिया है | वह सुबह ६ बजे पँहुचने वाला है |


अगले दिन सुबह ९ बज जाते हैं, लेकिन दानिश पँहुचता नहीं है, पीहू और उसके पापा चिंता में हैं | पीहू उसे बार बार फोन लगाती है पर उसका फोन नहीं लगता | पीहू पापा से कहती है कि वे ट्रॅव्हल एजंट को फोन करके पता करें कि दानिश के साथ घूमने जाने वाले रिजर्वेशन हुए हैं या नहीं? जब पीहू के पापा फोन करते हैं तो उन्हें एक बहुत ही भयानक खबर पता चलती है | पीहू अतीत में खो जाती है, जहाँ उसे याद आता है कि, दानिश ने प्रॉमिस किया था उसे कि वह ६ महीने से एक दिन ज्यादा नहीं लगाएगा और जल्दी उसके पास वापस आएगा |



ऐसा क्या होता है ? इस कहानी का अंत अच्छा है या बुरा ये तो आपको कहानी देख कर ही पता चलेगा | फिल्म के अंत के लिये ये शॉर्टफिल्स एक बार जरूर देखें | इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाए हैं सनाया इरानी, सचिन गुप्ता और सुमित कांत कौल ने | फिल्म का लेखन और निर्देशन भी सचित गुप्ता ने ही किया है |

प्यारी सी श़ॉर्ट फिल्म है, आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगी, जरूर देखें |

- निहारिका पोल सर्वर्टे