संजय राऊत और कंगना रणौत के वाद विवाद के बीच कंगना का ऑफिस सील

    08-Sep-2020
|

कंगना रणौत और संजय राऊत के वाद विवाद के बीच में अब एक नई बात सामने आई है | बीएमसी ने अब कंगना का ऑफिस सील कर दिया है | यह कहकर की बीएमसी के नक्शे के अनुसार यह ऑफिस नहीं बना है | लेकिन बीएमसी को इस बात की याद अभी क्यों आई ऐसा प्रश्न कंगना के समर्थक पूछ रहे हैं | यह बीएमसी और शिवसेना की साजिश है, यो आरोप भी कंगना के फॅन्स ने लगाया है |


Sanjay Raut_1  


कंगना रणौत के ऑफिस को बीएमसी ने सील कर दिया है | बीएमसी ने कंगना को दी इस नोटिस में कहा है कि कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए नक्शे के मुताबिक नहीं है | बीएमसी का कहना है कि कंगना ने ऑफिस का अवैध निर्माण किया है | साथ ही कंगना ने नियमों का उल्लंघन किया है | बीएमसी ने 354 ए नियम के मुताबिक नहीं है |

बीएमसी के द्वारा इसे अवैध निर्माण घोषित : 

बीएमसी के नोटिस में सात मुद्दे दिए गए हैं. पहला है यह है कि जो बीएमसी का तय मापदंड है, उसके अनुसार बिल्डिंग निर्माण नहीं हुआ है. दूसरा, दूसरी मंजिल पर स्लैब का निर्माण अनाधिकृत तरीके से बनाया गया है. यह स्लैब मात्र 3 इंच अतिरिक्त बनाया गया है. तीसरा, नक्शे में बेडरूम के साथ टॉयलेट था. यानि दस्तावेज पर टॉयलेट दिखाया गया है लेकिन असल में वह आने-जाने का एरिया है | इस तरीके से बीएमसी ने कई मुद्दों के आधार पर कंगना के इस ऑफइस को अवैध माना है |

यदि यह पहले होता तो शायद कोई प्रश्न नहीं उठाता, लेकिन अब जब कंगना और संजय राऊत के बीच वाद विवाद चरम पर है | धमकियों और प्रतिउत्तर का सिलसिला जारी है, ऐसे में बीएमसी अभी इस वक्त ही यह क्यों कर रही हैं ? यह प्रश्न निर्माण होता है |