क्या आपने अटकन चटकन का ट्रेलर देखा ? शिक्षक दिवस पर आ रही है एक अनूठी फिल्म

    02-Sep-2020
|

झी ५ पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक अनूठी फिल्म आने वाली है | इस फिल्म का नाम है अटकन - चटकन और खास बात यह है कि, यह फिल्म प्रदर्शित की है ए आर रहमान ने | यह फिल्म एक ऐसे लडके के जीवन पर है जिसके परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है लेकिन उसमें टॅलेंट भरपूर मात्रा में भरा पूरा है | यह कहानी है एक ड्रमर की | एक ऐसे म्युजिशियन बच्चे की जो एक सपना देखता है, बहुत बडा सपना और उसे पूरी करने की ठान लेता है | यह फिल्म ५ सितंबर को झी ५ पर रिलीझ होने जा रही है |


Atkan Chatkan_1 &nbs


सबसे खास बात इस फिल्म के गानों में अमिताभ बच्चन, सोनू निगम, हरिहरन, रुना शिवमणि और उथारा उन्नीकृष्णन ने अपनी आवाजें दी हैं | यह फिल्म एक भावनात्मक फिल्म नजर आ रही है, और साथ ही एक प्रेरणात्मक अनुभव भी इसमें मिलेगा |


Atkan Chatkan_1 &nbs


इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं, लिडियन नदस्वरम | जो कि देश के सबसे अच्छे बाल पियानोवादक और ए आर रहमान की खोज माने जाते हैं | इसमें उनके किरदार का नाम है गुड्डू | ट्रेलर का एक संवाद बहुत ही प्यारा है जब गुड्डू अपने दोस्त से कहता है, मुझे तो म्युजिशियन की स्पेलिंग तक नहीं आती, तब उसका दोस्त उसे कहता है, “ये एक बलून है, क्या इसे बलून की स्पेलिंग आती है ? नहीं लेकिन यह उडना जानता है |” कहानी इसमें तब आगे बढती है जब गुड्डू अपने दोस्तों माधव, छुट्टन और मीठी के साथ मिलकर एक बँड बनाता है, जो टीन और कनस्तर से सुरीले संगीत का निर्माण करते हैं | उन्हें एक स्कूल में बडी प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिलता है | अब फिल्म में यह देखना है कि, क्या ये बच्चे इस प्रतियोगिता को जीत पाएँगे ? क्या इन्हें सफलता मिलेगी? इनका अनुभव कैसा होगा ?



फिल्म का एक गाना अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर शेअर किया है | इस फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है, सौम्य शिवहरे ने | फिल्म को संगीत दिया है भारत के दिग्गज तबलावादक शिवमणि ने | यह फिल्म लीक से हटकर है | मराठी कलाकार स्पृहा जोशी भी इस फिल्म में नजर आई हैं | इस फिल्म को देखना एक अच्चा अनुभव होगा | दर्शकों को इस फिल्म का इंतेजार है |