६ किरदार जो नहीं थे मुख्य लेकिन इन्हें कभी भूल नहीं पाएँगे आप !!!

    15-Sep-2020
|

अक्सर हम फिल्में उनके मुख्य किरदारों के कारण देखते हैं | या उन्हें याद रखा जाता है, उनके मुख्य किरदारों के लिये | जैसे कि राज और सिमरन, राहुल और अंजली, प्रेम और निशा इत्यादि | लेकिन कुछ फिल्में और कुछ किरदार सभी से हटके होते हैं, सभी से अलग होते हैं | कई फिल्में उनके मुख्य किरदारों के कारण नहीं तो उनके कुछ खास किरदारों के कारण याद रहती हैं | आज हम ऐसे ही ६ किरदारों को याद करने जा रहे हैं |

6 kirdar_1  H x



१. मनोहर भैय्या / लल्लू (लक्ष्मीकांत बेर्डे), फिल्म मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन : आपको मैंने प्यार किया फिल्म में प्रेम याने कि सलमान खान के मित्र मनोहर तो याद होंगे ही | आप सोच कर देखिये इस किरदार के बिना क्या यह फिल्म वैसी ही होती जैसी की आज है ? उत्तर है नहीं | यह किरदार निभाया था लक्ष्मीकांत बेर्डे ने | उन्हीं ने राजश्री फिल्म की मैंने प्यार किया के बाई आई फिल्म हम आपके हैं कौन में नौकर लल्लू की भूमिका निभाई थी, यह फिल्म किरदारों से भरी हुई थी, और इसका हर एक किरदार अपने आप में ही अनूठा था, लेकिन फिर भी लल्लू के बिना हम आपके हैं कौन की कल्पना संभव नहीं | ये दोनों फिल्में सूरज बडजात्या की थीं, और दोनों में ही लक्ष्मीकांत बेर्डे ने उत्तम अभिनय का परिचय दिया है | ये किरदार शायद इन दोनों फिल्मों की असली जान थे |


6 kirdar_1  H x


२. पप्पी जी (दीपक डोबरियाल), फिल्म : तन्नू वेड्स मन्नू और तन्नू वेड्स मन्नू रिटर्न्स : तन्नू वेड्स मन्नू और उसकी सिक्वेल दोनों ही फिल्मों में यदि आपके चेहरे पर मुस्कान आई हो तो उसका एक बडा कारण है पप्पी जी | पप्पी जी ने जितना हमें इस फिल्म में हँसाया है, उतना शायद तन्नू और मन्नू ने भी नहीं हँसाया होगा | ये किरदार बहुत अलग ढंग से लिखा गया था, और बहुत ही अलग ढंग से फिल्माया भी गया है, शायद इसी लिये हमें यह किरदार और भी अधिक भाता है | इस किरदार के बिना ये दोनों फिल्में अधूरी हो जाएंगी |


6 kirdar_1  H x


३. सर्किट (अरशद वारसी), फिल्म : मुन्ना भाई एमबीबीएस / लगे रहो मुन्ना भाई : क्या सर्किट के बिना मुन्ना हो सकता है ? क्या ये दोनों फिल्में सर्किट के बिना हो सकती हैं ? उत्तर है नहीं | सर्किट की भूमिका यदि इन फिल्मों में नहीं होती, तो शायद ही ये फिल्में इतने मजे से कोई देखता | सर्किट की भूमिका ने इस फिल्म को असली वजन दिया | और सर्किट का किरदार अरशद वारसी के अलावा और कोई इतना अच्छे से निभा भी नहीं पाता | इसीलिये यह किरदार सभी का पसंदीदा है | “भाई डेडबॉडी को घडी करके डालूं क्या?” इस तरह के डायलॉग्स के बिना यह फिल्म इतनी पसंद ही नहीं आती, इसलिये मुन्ना भाई को सक्सेसफुल बनाने में मुन्ना के किरदार से ज्यादा योगदान सर्किट के किरदार का है |


6 kirdar_1  H x


४. विजयलक्ष्मी (लीजा हेडन), फिल्म : क्वीन : क्वीन फिल्म ने कंगना रणौत को सफलता के शिखरों पर पँहुचाया, उनके किरदार की खूप तारीफ हुई, बॉलिवुड में महिला केंद्रित फिल्में कम ही बनती हैं, और ऐसे में कंगना का इस तरह का किरदार और अलग कहानी सभी को पसंद आई, लेकिन क्वीन कभी क्वीन नहीं बन पाती यदि उसे उसके सफर में विजयलक्ष्मी नहीं मिलती, यदि वो उसकी पराए देश में मदत नहीं करती और उसका खोया हुआ आत्मसम्मान और आत्मविश्वास उसमें नहीं जगाती | इसलिये इस फिल्म की सफलता में जितना हाथ कंगना की भूमिका का है, उतना ही लीजा कि भूमिका अर्थात विजयलक्ष्मी का भी है |


6 kirdar_1  H x


५. डॉ. शिवा (सोहम मजूमदार) फिल्म : कबीर सिंह : यदि कबीर सिंह की जिंदगी में डॉक्टर शिवा जैसा दोस्त नहीं होता, जो चाहे जो हो उसका साथ नहीं छोडता, या फिर उसका खयाल नहीं रखता, उसे उसके परिवार तक नहीं पँहुचाता, और उसकी कहानी प्रिती तक पँहुचाने में मदत नहीं करता, तो शायद कबीर सिंह कबका अपना जीवन समाप्त कर चुका होता, कबीर सिंह प्रिती से मिल सका, फिर अपने पैरों पर खडा हो सका, और अपनी शराब की लत को छोड सका, उसमें डॉय शिवा का बहुत बडा हाथ था, सब कहते हैं, कि ऐसा एक दोस्त सभी की जिंदगी में होना ही चाहिये | इस किरदार के बिना यह फिल्म अधूरी ही रहती |


6 kirdar_1  H x


६. बांड्या (राजपाल यादव) फिल्म : चुप चुपके : इस फिल्म में किरदारों की संख्या बहुत अधिक थी, और बहुत मंझे हुए कलाकारों नें इस फिल्म में काम किया था, जैसे कि सुनील शेट्टी, ओम पुरी, शाहिद कपूर, अनुपम खेर, परेश रावल, करीना कपूर, नेहा धूपिया इत्यादि | लेकिन जीत के साथ उस बडे से घर में नौकर के तौर पर रहने वाला बांड्या सभी को याद है | राजपाल यादव ने इस किरदार में जान डाल दी है | “इसे घर क्यों कहते हो, जिला क्यों घोषित नहीं कर देते” ऐसे मजेदार डायलॉग्स के साथ उन्होंने फॅन्स का दिल जीता है | ये कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो दिकने में शायद छोटे से लगें लेकिन इनका काम इनका अभिनय मुख्य किरदारों से भी अधिक पंसद आता है | बांड्या का किरदार भी इन्हीं में से एक है, इस किरदार के अलावा यह फिल्म इतनी मजेदार नहीं होती |


6 kirdar_1  H x


तो आपको ऐसा कौन का किरदार है जो मुख्य किरदार सेभी अधिक पसंद आया है | हमें कमेंट्स में अवश्य बताएँ |