सोनू सूद फिर बन गये देवदूत, मॉस्को में फॅंसे १०१ मेडिकल छात्रों को लाए देश वापस

    07-Aug-2020
|

सोनू सूद का नाम कोरोना काल में सबकी जबान पर चढा हुआ था, उसका कारण था सोनू द्वारा गरीबों की, और प्रवासी मजदूरों की, की गई मदद | लेकिन सोनू सूद ने अपनी मदद का दायरा केवल गरीब मजदूरों तक ना रख कर, उन ब तक बढा दिया है, जिनको मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है | इसी तरह सोनू सूद ने हाल ही में मॉस्को में फँसे भारतीय मेडिकल के छात्रों की मदद की है और वे उन्हें अपने देश वापस लेकर आए हैं | सोनू सूद एक बार फिर मसीहा बन कर सामने आए हैं |


Sonu Sood_1  H


बताया जा रहा है कि सोनू सूद ने तमिलनाडू के कुछ छात्र जो कि मॉस्को में फँसे थें उनको भारत लाने में मदद की है | ये सभी छात्र अब चेन्नई पँहुच चुके हैं | ये सभी छात्र कोविड के कारण मॉस्कों में फॅंसे थें, इन छात्रों के परिवारजनों ने इन्हें वापस लाने की गुहार लगाई थी, और उनकी मदद करने के लिये सोनू सूद ने एअरलिफ्ट के माध्यम से इन छात्रों को भारत वापस लाया |

लॉकडाउन के काल में सोनू सूद एक मसीहा बन कर सामने आए हैं, उन्होंने न केवल पैसों के माध्यम से लोगों की मदद की, वरन अपने घर जाने की इच्छा रखने वाले मजदूरों के लिये बसेस ट्रेन यहाँ तक कि फ्लाइट तक की व्यवस्था की | ट्विटर पर सोनू सूद को मदद मांगने वालों को भी उन्होंने अभी तक अलग अलग प्रकार से मदद की है |