इंटरनेट पर हैं ‘इंस्टाग्राम रील्स’ के चर्चे

    09-Jul-2020
|



इंस्टाग्राम ने टिकटॉक जैसा नया फीचर किया लॉन्च

जैसे ही पता चला की भारत की सरकार ने टिकटॉक जैसी ऐप पर बॅन लगा दिया, कईयों की हालत खराब हो गई | कईयों का बना बनाया करिएर बैठ गया | और कई कलाकारों को इस प्लॅटफॉर्म के छिन जाने से बहुत दु:ख हुआ | आखिरकार ऐसे सभी लोगों के लिये इंस्टाग्राम लेकर आया है, ‘इंस्टाग्राम रील्स’ यह नया फीचर | जिसमें टिकटॉक की तरह आप कई गानों, डायलॉग्स आदि पर इफेक्ट्स के साथ शॉर्ट व्हिडियोज बना सकते हैं |


Instagram reels _1 &


फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने आज रील्स की घोषणा की, जो एक शॉर्ट वीडियो बनाने वाला टूल है | ये देश में कई टिक टॉक यूजर्स के लिए एक खुशी के रूप में आएगा. यह कदम भारत में टिक टॉक पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध का पालन करता है | अब इंस्टाग्राम रील्स अचानक प्रतिबंध द्वारा बनाए गए इस गैप को भरने का काम करेगा | इंस्टाग्राम के अनुसार, भारत में इंस्टाग्राम पोस्ट के एक-तिहाई से अधिक लंबी-छोटी और छोटे फॉर्मेट वाली वीडियो सहित वीडियो बनते हैं. सर्विस ने यह भी देखा कि महामारी के दौरान वीडियो की लाइव-स्ट्रीमिंग एक बढ़ता हुआ ट्रेंड बन गया |


दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए 45 प्रतिशत वीडियो लगभग 15 सेकंड या अवधि में छोटे थे | इसने इंस्टाग्राम रील्स के निर्माण को प्रेरित किया | कंपनी यह भी बताती है कि रील्स मनोरंजन का भविष्य है और यह बड़ी मीडिया कंपनियों से लेकर व्यक्तिगत सामग्री निर्माताओं तक सभी को कवर करेगा | इसके अलावा, रील्स को वर्तमान में केवल कुछ देशों में लॉन्च किया जा रहा है | ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस के बाद भारत यह फीचर पाने वाला चौथा देश होगा |