क्या आपने भारतीय रेल्वे की “शेषनाग” एक्सप्रेस देखी ? नहीं देखी तो अभी देखिये...

    03-Jul-2020
|

जब भी आप स्टेशन के आसपास होते हैं, या रेल्वे क्रॉसिंग पर होते हैं, आप क्या नोटिस करते हैं ? क्या आपने कभी देखा है कि कोई ट्रेन कितनी लंबी है ? खैर आमतौर पर ट्रेन की लंबाई सामान्य निर्धारित लंबाई जितनी ही होती है | लेकिन भारतीय रेल्वे हमारे लिये लेकर आया है, ‘शेषनाग एक्सप्रेस’ जो कि 2.8 किलोमीटर लंबी है |


Shesh nag_1  H


गुरुवार को ट्रेन की पटरियों पर 2.8 किलोमीटर लंबे शेषनाग के उतरने के साथ ही इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया| इस शेषनाग को पटरियों पर दौड़ाने के लिए रेलवे को चार इंजनों का इस्तेमाल करना पड़ा| दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक गुरुवार को 251 वैगन के साथ 2.8 किलोमीटर लंबी 'शेषनाग' ट्रेन को नागपुर डिवीजन से कोरबा के बीच चलाया गया|



शेषनाग ने 6 घंटे में करीब 260 किलोमीटर के सफर को पूरा किया| यह अनोखा प्रयोग माल ढुलाई में लगने वाले समय की बचत के लिए किया गया| शेषनाग ट्रेन को पटरी पर दौड़ाने के लिए इसमें 6000 हॉर्स पावर की क्षमता वाले 4 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए थे वहीं, 2 किलोमीटर लंबी सुपर एनाकोंडा ट्रेन में 6000 हॉर्स पावर की क्षमता वाले 3 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए थे| सुपर एनाकोंडा ट्रेन में 177 लोडेड वैगन थे|

मजेदार बात यह है कि,रेलवे ने बुधवार को चलाई गई सुपर एनाकोंडा का रिकॉर्ड एक दिन में ही ध्वस्त कर दिया | इंडियन रेलवे एक बाद एक नए कीर्तिमान अपने नाम कर रहा है | बुधवार को रेलवे ने तीन इंजन और मालगाड़ियों को जोड़कर 2 किलोमीटर लंबा एक सुपर एनाकोंडा ट्रेन बनाया गया |ये सुपर एनाकोंडा ट्रेन 'एनाकोंडा फॉर्मेशन' में ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच दौड़ाई गई |