ट्विटर पर हॅशटॅग व्हायरल #ModiRocksChinaShocks

    03-Jul-2020
|

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लेह पँहुचकर सभी को चौंका दिया | जिस देश का प्रधानमंत्री इस कठिन समय में सेना का मनोबल बढाने लेह की सबसे कठिन पोस्ट पर पँहुच सकता है, वह देश भला कैसे किसी से हारेगा ? बस यही भावनाएँ नेटीझन्स ने इंटरनेट पर शेअर की | प्रधानमंत्री की लेह की तस्वीरें देश कर देश का मनोबल एक बार फिर ऊँचा हो गया है, और इंटरनेट पर #ModiRocksChinaShocks हॅशटॅग व्हायरल हो रहा है | प्रधानमंत्री की इस कृति ने चायना को यह तो बता दिया है कि चायना पाला २०२० के ‘नये भारत’ से पडा है | और अब वह पुराना भारत नहीं रहा, जो दुश्मन के आगे घुटने टेक दे |



MODI_1  H x W:



भारत चीन बॉर्डर पर जारी तनाव के बाद भारतीय सेना अब चीन के सामने डट कर खडी है | ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वहाँ पर जाना और जवानों से बात करना अपने आप में बहुत कुछ कहता है | उन्होंने वहाँ जाकर जवानों से कहा “वीरता ही शांति की पूर्व शर्त होती है” | वे स्वयं वहाँ स्थिती का जायजा लेने पँहुचे | और वहाँ उन्होंने जवानों से बात भी की | जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए | नेटीझन्स प्रधानमंत्री की इस कृति से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुए हैं, और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे | 










इस विजिट में उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत भी थे | इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का लेह जाना तय हुआ था, लेकिन आज प्रधानमंत्री ने स्वयं वहाँ पँहुचकर परिस्थिती का जायजा लिया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे | यहां पर सीनियर अधिकारियों ने उन्हें मौके की जानकारी दी. पीएम मोदी ने सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे संवाद भी किया | पहले इस दौरे पर सिर्फ CDS बिपिन रावत को ही आना था, लेकिन पीएम मोदी ने खुद पहुंचकर सभी को चौंका दिया |