‘तारक मेहता का उल्टा चष्मा’ को पूरे हुए १२ साल

    29-Jul-2020
|

प्रसिद्ध धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चष्मा’ को १२ साल पूरे हो गए हैं | धारावाहिक के जेठालाल याने कि प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप जोशी ने स्वयं ये बात फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से जनता के साथ शेअर की है | १२ साल पूर्व कल ही के दिन सब टीव्ही पर तारक मेहता का उल्टा चष्मा कै पहला एपिसोड टेलिकास्ट हुआ था | और तभी से यह धारावाहिक मानों सभी के जहन में बस गया |

tarak mehta_1  


इस धारावाहिक के कलाकार याने की दया भाभी और टप्पू भी बहुत प्रसिद्ध हुए | दया भाभी अपनी विशिष्ट बोली के कारण साथ ही अपने हटके डान्स के कारण प्रसिद्ध हुईं | तो टप्पू और उसके दोस्त टप्पू की सेना के नाम से प्रसिद्ध हुए | आज इस टप्पू सेना के सभी वीर बडे हो चुके हैं | कई प्रसिद्ध अभिनेता बन चुके हैं | लेकिन फिर भी आज भी लोग तारक मेहता के रीरन्स बार बार देखते हैं |



यह धारावाहिक ‘गोकुलधाम सोसायटी’ और वहाँ रहने वाले लोगों के जीवन पर आधारित है | गुजराती मॅगजीन चित्रलेखा में हर हफ्ते छपने वाले ‘दुनिया ने उल्टा चष्मा’ इस कॉलम पर यह धारावाहिक आधारित है, ये कॉलम तारक मेहता लिखा करते थे, इसलिये इस धारावाहिक का नाम तारक मेहता का उल्टा चष्मा रख दिया गया |