OTT Platforms पर इन फिल्मों ने कमाए करोडों रुपये

    22-Jul-2020
|

कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ और पूरे देश की तस्वीर ही बदल गई | जहाँ हम सभी हर शुक्रवार औज कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है, देखते थे वहाँ आज इस शुक्रवार का कोई महत्व नहीं रह गया | कोरोना के चलते फिल्म प्रोड्यूर्स के भी बुरे हाल थे, आखिरकार इसीलिये उन्होंने OTT Platforms पर फिल्में रिलीज करना चालू कर दिया | हालांकि ये सौदा उनके लिये उतना घाटे का भी नहीं रहा | आपके भी मन में ये सवाल उठा होगा, कि यदि कोई फिल्म OTT Platforms पर रिलीज हो रही है, तो इसकी कमाई कितनी होती होगी ? तो आज हम आपको बताने वाले हैं, इन फिल्मों की कमाई की सच्चाई | 


gt_1  H x W: 0


चलिये देखते हैं, हाल ही में OTT Platforms पर रिलीज हो चुकीं या होने वाली फिल्मों की इन प्लॅटफॉर्म्स से कमाई : 

अगले कुछ दिनों में डिज़्नी+हॉटस्टार पर 7 नई फिल्में रिलीज़ करने जा रही है | सातों फिल्में थिएटर में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थीं | इसमें अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में भी शामिल हैं | एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर भी लॉकडाउन में कुल 7 फिल्में रिलीज़ होंगी | लेकिन इन सात में से हिंदी फिल्में सिर्फ दो हैं | लॉकडाउन के समय में इन फिल्मों को कितने की चपत लगी, इस बारे में इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स हैं, इन्हीं रिपोर्ट्स के आधार पर हम आपको यह जानकारी देने जा रहे हैं | 

आज हम आपको उन ४ फिल्मों की कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको शायद बहुत समय से इंतेजार था, या फिर आप अभी अभी उसे देख चुके होंगे | हालाँकि ओटीटी पर वो मजा नहीं आता जो थिएटर में हैं, लेकिन वो कहते हैं ना, “मजबूरी का नाम महात्मा गांधी” बस ये कुछ वैसा ही है | 

१. दिल बेचारा : सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया | यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म है | पहले इसे थिएटर में रिलीझ किया जाने वाला था, लेकिन परिस्थिती को देखते हुए निर्माताओं ने निर्णय लिया कि, यह फिल्म इसी समय डिज़्नी+हॉटस्टार पर २४ जुलाई को रिलीज की जाएगी | सुशांत और संजना सांघी अभिनित इस फिल्म ने ओटीटी प्लॅटफॉर्म से अच्छी खासी कमाई की है | 

फिल्म की लागत : २० - ३० करोड रुपये 
फिल्म की कमाई : ४० करोड रुपये 
निर्देशक : मुकेश छाबडा 
निर्माता : फॉक्स स्टार स्टूडियोज 
प्लॅटफॉर्म : डिज़्नी+हॉटस्टार



२. गुलाबो सिताबो : अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनित यह फिल्म हाल ही में अमेझॉन प्राइम पर आई | इस फिल्म को लेकर बहुत चर्चा की गई | कईयों को ये फिल्म थोडी स्लो लगी, तो कईयों को पुरानी हवेली और पुराने समय के लखनऊ को दिखाने के कारण इस फिल्म में बहुत मजा आया | रिव्ह्यूज तो मिक्स्ड थे, लेकिन हाँ इस फिल्म ने अमेझॉन प्राइम के माध्यम से कमाई अच्छी की है | 

फिल्म की लागत : ३० करोड रुपये 
फिल्म की कमाई : ६५ करोड रुपये 
निर्देशक : शुजीत सरकार 
निर्माता : रॉनी लाहिरी 
प्लॅटफॉर्म : अमेझॉन प्राईम व्हिडियोज 



३. भुज द प्राईड ऑफ इंडिया : अजय देवगण और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म भुज को लेकर सभी के मन में काफी उत्सुकता थी | आखिरकार यह फिल्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर आने वाली है | यह एक ऐसी समाजसेवी महिला की कहानी है जो कि ३०० महिलाओं को साथ मिल कर भारतीय सेना की मदद करती है | 

फिल्म की लागत : ३० करोड रुपये 
फिल्म की कमाई : ६५ करोड रुपये 
निर्देशक : अभिषेक दुधैय्या 
निर्माता : भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक 
प्लॅटफॉर्म : डिज़्नी+हॉटस्टार



४. शकुंतला देवी : हाल ही में विद्या बालन की आगामी फिल्म शकुंतला का ट्रेलर रिलीज हुआ | जो कि ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है | यह फिल्म भी ओटीटी प्लॅटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है | फिल्म आएगी ३१ जुलाई को | 

फिल्म की लागत : २५ - ३० करोड रुपये 
फिल्म की कमाई : ४० करोड रुपये 
निर्देशक : अनु मेनन
निर्माता : सोनी पिक्चर्स, विक्रम मल्होत्रा 
प्लॅटफॉर्म : अमेझन प्राईम