“इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता !!!” - अनुराग कश्यप

    21-Jul-2020
|

कंगना रणौत अपने बेबाक अंदाज को लेकर काफी प्रसिद्ध है | और जब से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई है, तभी से कंगना और भी ज्यादा सुर्खियों में है, जिसका कारण है नेपोटिझम पर उठा फिर एक विवाद और कंगना की सुशांत की मृत्यु को लेकर सीबीआय जाँच की मांग | इस सिलसिले में उन्होंने करण जौहर से लेकर कई नामी गिरामी हस्तियों के नाम लिये हैं, और उन्हें कटघरे में खडा किया है | इसी बारे में निर्गेशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “एक जमाने में कंगना मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी, लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता|”


kangana _1  H x


उन्होंने कंगना का एक पुराना इंटरव्ह्यू शेअर करते हुए कहा है, “मैं बोलूँगा @KanganaTeam ।बहुत हो गया। और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है । बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको ।उस कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को खतम कर रहें हैं । मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है ? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा । और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। बाक़ी बोलें ना बोलें |अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है , जो एडिट में बैठ कर , सभी सह कलाकारों के रोल काटती है । जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे , उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं । यह ताक़त जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की ..Success और ताक़त का नशा हर किसीको बराबर बहकाता है , चाहे वो insider हो या outsider। “मुझसे सीखिए , मेरे जैसा बनिए”, यह बात मैंने २०१५ से पहले उसके मुँह से कभी नहीं सुनी। और तब से अब तक बात यहाँ आ पहुँची है कि जो मेरे साथ नहीं है वो सब मतलबी और चापलूस हैं।


इस तरह से उन्होंने कंगना को सुनाने की कोशिश की है | हालांकि कंगना हमेशा से ही बॉलिवुड में चल रहे गँगिजम और परिवारवाद के खिलाफ बात करती आ रही हैं | और इसी लिये उनकी कई निर्देशकों से नहीं बनती | वे सुशांत को न्याय दिलाने के लिये सोशल मीडिया के माध्यम से लड रही हैं | अब कंगना इन ट्वीट्स का क्या जवाब देंगी ये देखना काफी महत्वपूर्ण होगा |