गोवा में आप फिर उठा सकेंगे समुद्र का लुत्फ, बस रखना होगा थोडा खयाल

    02-Jul-2020
|

कोरोना महामारी के चलते शायद आप सोच रहे होंगे कि गोवा जाना तो बस अब एक सपना ही है, तो आपके लिये एक खुशखबरी है | बोवा राज्य ने स्थानिक पर्यटकों के लिये गोवा के दरवाजे खोल दिये हैं | बस आपको अब कुछ गाईडलाइन्स को फॉलो करना पडेगा | 



goa_1  H x W: 0


गुरुवार को स्थानिक पर्यटकों के लिये गोवा खोल दिया गया है | यहाँ के २५० होटलों को काम करने की इजाजत दे दी गई है | इसके कारण कई दिनों से जिनके रोजगार पर खतरा मंडरा रहा था, ऐसे होटल इंडस्ट्री के लोगों को भी राहत मिली है | महत्वपूर्ण बात यह है कि गोवा राज्य ने कोविड से बहुत ही अच्छे से मुकाबला किया है | और कोरोना का सामना सफलतापूर्वक करने वाले राज्यों में से गोवा भी एक है | 

गोवा आने से पहले पर्यटकों को होटक की कंफ़र्म बुकिंग करानी होगी | साथ ही उन्हें हाल ही में हुए कोविड-19 टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट या फिर राज्य में आने पर अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्टिंग करानी होगी | 



साथ ही पर्यटक यदि गोवा आकर टेस्टिंग कराने का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें टेस्ट का रिजल्ट आने तक अपने होटल के कमरे में ही रहना होगा | इसके लिये २४ घंटे का समय लगता है | अत: यदि आप गोवा आने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको एक दिन का अधिक समय होटल के कमरे में बिताने की दृष्टी से तैय्यारी करनी चाहिये | 

अच्छी बात यह है कि इस पहल से पर्यटन के क्षेत्र को भी एक आशा की किरण मिली है, कोरोना का सबसे ज्यादा बुरा असर पर्यटन क्षेत्र और हॉटेल इंडस्ट्री को हुआ है | धीरे धीरे जैसे स्थिती सामान्य होगी वैसे वैसे इस क्षेत्र को भी राहत मिलेगी |