#Trending_Story : ट्विटर हो गया हॅक, बराक ओबामा, ट्रंप सभी के अकाउंट्स पर अटॅक

    16-Jul-2020
|

आज सुबह से ट्विटर अकाउंट्स का हॅक होना काफी चर्चा में है | अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, विद्यमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई सेलिब्रिटीज के अकाउंट आज सुबह से हॅक किये जा चुके हैं | सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अकाउंट हॅक करने के बाद की गई इन पोस्ट्स में बिटकॉईन की बात की गई है, और लोगों से बिटकॉइन में इनव्हेस्ट करने को कहा गया है | मामला तब सामने आया जब अकानक सुबह बराक ओबामा के ट्विटर अकाउंट पर एक विचित्र पोस्ट देखने को मिली. 


twitter_1  H x


ट्विटर सपोर्ट इस संबंध में काम कर रहा है, और पता लगाने कि कोशिश कर रहा है कि आखिर ये हुआ कैसे | सेलिब्रिटी जोई बिडन, कायने वेस्ट इनके साथ साथ अमेरिका के कई ट्विटर अकाउंट्स हॅक किये जा चुके हैं | ट्विटर सपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि, “जैसे ही हमें इस घटना का पता चला हमने तुरंत वे सभी अकाउंट्स लॉक कर दिये जो हॅक हुए थे, और उन पर से ट्वीट्स भी डिलीट किये जा चुके हैं | हम इस बारे में पता लगा रहे हैं, जैसे ही हमें पता चलेगा कि ये किसने किया सभी को खबर कर दी जाएगी और अपराधी पर सख्त कारवाही की जाएगी |





 




जैसे ही ये बात सामने आई ट्विटर पर ही #TwitterHacked हॅशटॅग ट्रेंड करने लगा, और कई मीम्स भी व्हायरल होने लगे | यह एक सोशल इंजीनिअरिंग अटॅक माना जा रहा है | ऐसा पहले भी हो चुका है, लेकिन इतने बडे पैमाने पर ट्विटर अकाउंट्स का हॅक होना, पहली ही बार हुआ है | इन अकाउंट्स में कई सारे व्हेरीफाइड अकाउंट्स तो हैं ही साथ में कुछ सामान्य अकाउंट्स भी हैं |