सुशांत की मृत्यु का कारण.. बॉलिवुड की 'तिलस्मी गुफा'

    14-Jul-2020
|

आज १४ जुलाई २०२० | सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक महीना पूर्ण हो चुका है | और आज भी चारों ओर उसी के चर्चे हैं | एक ओर जहाँ सुशांत की आखरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ कुछ दिनों में ही रिलीज होने वाली है, वहीं दूसरी ओर उनके आत्महत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी | और इसी कारण आज एक महीने बाद हम याद कर रहे हैं सभी के चहेते ऑनस्क्रीन धोनी याने कि सुशांत को | आपको अलादिन याद है ? और उस फिल्म की वह ‘तिलस्मी गुफा’ ? शायद ये बॉलुविड उसी तिलस्मी गुफा जैसा है | जहाँ की चकाचौंध से आप यदि प्रभावित नहीं हुए तो वहाँ का खजाना जीत सकते हैं, लेकिन यदि आप इस चकाचौंध के शिकार हो गए, तो इसका काला जादू आपको बरबाद कर के ही छोडता है | शायद सुशांत के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है | वे इस तिलस्म में अपनी अंदरूनी शांति को खोज नहीं पाए, और इस तिलस्मी गुफा ने उनकी जान ले ली |


Sushant Singh_1 &nbs


यहाँ पर हम यह नहीं कहना चाह रहे कि सुशांत इस चकाचौंध के अधीन हो गए थे | लेकिन इस चकाचौंध के जो कुछ दिग्गज रचयिता हैं, शायद सुशांत उनसे दब रहे थे | असल में क्या हुआ यह किसी को नहीं पता | पुलिस अपनी जाँच कर रही है | सुशांत की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि उनकी मृत्यु फाँसी का फंदा लगने के बाद दम घुटने से हुई है | उनकी फायनल पोस्टमार्टेम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट भी यही कहती है | लेकिन आज भी सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके फॅन्स का मानना है कि कहीं तो कुछ है जो सही नहीं लग रहा | या तो सुशांत किसी के दबाव में थे, उन्हें कोई धमका रहा था, इसलिये उन्होंने ये कदम उठाया या फिर ये उनकी आत्महत्या नहीं थी | और इसीलिये उनके फॅन्स सीबीआय जांच की मांग कर रहे हैं | अब सीबीआय जाँच होगी कि नहीं होगी ये तो महाराष्ट्र सरकार के हाथ में हैं, लेकिन तब तक उनके फॅन्स शांत नहीं बैठ सकते ये आपको सोशल मीडिया से पता चल सकता है |

इस सिलसिले में पिछले ३० दिनों में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की | जिसमें सुशांत के परिवार के साथ साथ उनकी एक्स प्रेमिका अंकिता लोखंडे, उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती, निर्देशक शेखर कपूर और संजय लीला भंसाली का भी नाम शामिल है | प्राथमिक पूछताछ से भी यही पता चलता है कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे, और मुंबई के एक बडे हॉस्पिटल से उनका इलाज चल रहा था | लेकिन आज भी कई सवाल हैं, जो सुशांत के फॅन्स के मन में हैं, जिनके जवाब शायद ही कभी मिल पाएँगे | ये सवाल हैं :

१. सुशांत के डिप्रेशन की वजह क्या थी ?

२. छिछोरे के बाद उन्होंने तकरीबन ७ फिल्में साईन की थीं | उनकी अधिकतर फिल्में उनसे छीन क्यों ली गई ?

३. सुशांत के साथ उस दिन उस वक्त उस घर में और कौन कौन था, क्या किसी को छुपाया जा रहा है ?

४. सीसीटीव्ही की जाँच के बाद पता चला कि बीच के कुछ वक्त सुशांत के कमरे के सामने का फुटेज प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसा क्यों हुआ ?

५. कमरे और सुशांत की हाईट देखते हुए उनका इस तरह से पंखे से लटकना शक को जनम देता है, आखिरकार वे कैसे वहाँ तक पँहुचे ?

६. उनकी आवाजे किसी ने क्यों नहीं सुनी ? ना वहाँ उपस्थित दोस्तों ने (जैसा कि बताया जा रहा है) और ना ही घर के स्टाफ ने |

७. उनके घर की गायब एक्स्ट्रा चाबी कहाँ है ? और वह गायब क्यों हुई ?


इसके अलावा उनके चेहरे में बदलाव क्यों नहीं आया ? उनके पैरों के पास कुछ निशान देखे गए ? फिंगप्रिंट्स के साथ छेडछाड की गई, इत्यादि बहुत सारी बातें सामने आई हैं | इसमें कितनी बातें सच और कितनी झूठ ये तभी पता चल पाएगा, जब सीबीआय जांच होगी | सुशांत सिंह के पास कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला | ऐसे में कई सवाल खडे होते हैं और कई लोग शक के दायरे में जाते हैं |

सुशांत सिंह के जाने के बाद फिर एक बार नेपोटिझम पर वाद प्रबल हुआ है | और शायद यह बॉलिवुड की तिलस्मी गुफा की सच्चाई बताने वाला भी है | यदि आपको याद होगा तो आसिफा सामूहिक बलात्कार और अत्याचार के वक्त यही फिल्म इंडस्ट्री हाथ में पोस्टर लेकर खडी थी, और आज उन्हीं के बीच का एक साथी, इस तरह से अचानक सब को छोड कर चला गया, तो गिने चुने लोगों के अलावा किसी ने उसके लिये संवेदनाएँ जताना महत्वपूर्ण नहीं समझा | सुशांत सिंह राजपूत के पिता के एक बयान के मुताबिक बॉलिवुड के कुछ गिने चुने नामों के अलावा किसी भी बडे डायरेक्टर, एक्टर ने उन्हें एक कर्टसी कॉल करना भी जरूरी नहीं समझा |

आज सब खामोश हैं, जैसे कुछ हुआ ही नहीं | सेलिब्रिटीज की सोशल मीडिया वॉल्स या तो शांत पडी हैं, या तो वापस उनकी नॉर्मल जिंदगी चालू हो गई है जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं | लेकिन आज भी कई सवाल अनुत्तरित हैं | ये कैसे हुआ, क्यों हुआ, इसके पीछे कौन है ये जानना जरूरी है, और इसीलिये इस मामले की सीबीआय जांच होना भी जरूरी है |

तब तक हम एक ही प्रार्थना कर सकते हैं, सुशांत की आत्महत्या की गुत्थी जल्द सुलझ जाए और उनकी आत्मा को शांति मिले |

- टीम Fikarnot.online