#Trending_Story इमरान हाशमी आये भारतीय कंपनियों के लिये आगे…

    13-Jul-2020
|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे ‘व्होकल फॉर लोकल’ का नारा दिया है, तभी से कई लोग, कई जाने माने चेहरे सामने आए हैं, भारतीय कंपनियों को मदद करने | जहाँ कुछ सेलिब्रिटीज उनके महंगे लाइफस्टाइल, विदेशों में होने वाले हॉलिडेज और विदेशी ब्रँड्स के लिये जाने जाते हैं, और इस व्होकल फॉर लोकर के लिये वे कुछ नहीं बोल रहे, वहीं कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज भी हैं, जो आगे आकर भारतीय कंपनियों से चीजें या सेवाएँ खरीदने के लिये लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं | हाल ही में इमरान हाशमी का एक व्हिडियो सामने आया है, जिसमें वे एक भारतीय कंपनी का प्रमोशन कर रहे हैं |


Emran Hashmi_1  


इस व्हिडियो में वे कहते हैं कि, “हम भारतीय एक साल में ७ लाख करोड रुपये ट्रॅव्हल के लिये खर्च कर देते हैं, ऐसे में हमें वे भारतीय कंपनी को देना चाहिये, जिससे भारत के लिये फायदा हो | Ease My Trip एक ऐसी ही कंपनी है, जो कि 100% भारतीय है |” और इसके बाद वे इस कंपनी की कुछ विशेषताएँ बताते हैं, और अंत में ‘व्होकल फॉर लोकल’ का नारा लगाते हैं |

कुछ लोग इस पर टीका टिप्पणी भी कर रहे हैं कि, यह ब्रँड उन्हें पैसा दे रहा है, इसलिये वे प्रमोशन कर रहे हैं | तो उनके समर्थन में भी कई ट्वीट्स व्हायरल हो रहे हैं | आज इसी एक व्हिडियो के कारण इमरान हाशमी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं | इस बात का समर्थन हो या विरोध, लेकिन चीनी माल के बहिष्कार और भारतीय कंपनियों को प्रोत्साहन मिले इसके लिये इस प्रकार के सेलिब्रिटीज के व्हिडियोज महत्वपूर्ण है |

इमरान हाशमी की छवि को देखते हुए कई लोग उनके इस व्हिडियो पर प्रश्न भी उपस्थित कर रहे हैं, लेकिन उनका व्हिडियो व्हायरल हो चुका है, और अब तर ट्विटर पर इस व्हिडियो को १ लाख ८२ हजार से भी अधिक बार देखा गया है |