हरियाणा की "छोरियों" के लिये खुशखबर

    13-Jul-2020
|
हरियाणा की सरकार ने वहाँ की लडकियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये एक बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है | अब हरियाणा में लडकियों के ग्रॅज्युएट होने पर उन्हें डिग्री के साथ साथ पासपोर्ट भी दिया जाएगा | पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया कॉलेज में ही पूर्ण होगी | 

hariyana_1  H x


हाल ही में करनाल में 100 छात्रों को लर्निंग लाइसेंस और फ्री हेलमेट प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम "हर सर हेलमेट" के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "राज्य सरकार ने फैसला किया है कि सभी छात्राओं को अपनी स्नातक की डिग्री के साथ अपने संस्थानों से पासपोर्ट प्राप्त करना चाहिए" उन्होंने यह भी कहा कि लर्निंग लाइसेंस उन्हें यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए दिए जाएंगे | 

हरियाणा में हमेशा से ही लिंग अनुपात और महिलाओं और लडकियों को मिलने वाली स्वतंत्रता को लेकर प्रश्न उठते रहे हैं | ऐसे में हरियाणा की लडकियों को यदि आगे की पढाई के लिये या नौकरी के लिये विदेश जाना हो, तो उनके लिये यह निर्णय बहुत ही फायदेमंद साबित होगा |