बिहार में शादियाँ बनी कोरोना फैलने का कारण, एक शादी में दूल्हे की कोरोना से मृत्यु

    01-Jul-2020
|

कोरोना का संकट दिन ब दिन बढता जा रहा है | ऐसे में जहाँ लोगों को अपने अपने घरों से निकलने से मना किया जा रहा है | वहीं शादी ब्याह जैसे समारोहों में भी केवल ५० लोगों को आने की ही अनुमति है, लेकिन बिहार में ये शादी ब्याह के समारोह ही कोरोना के फैलने का कारण बन रहे हैं, और इस कारण बिहार में कम्युनिटी स्प्रेड बढने का खतरा दिखाई दे रहा है | हाल ही में बिहार के पालीगंज में एक शादी में कोरोना बडे पैमाने पर फैल गया | दूल्हे को कोरोना होने के कारण यह फैला और शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे की मृत्यु हो गई | जिससे हडकंप मच गया |


Bihar_1  H x W:


कहा जा रहा है कि ये दूल्हा कुछ ही दिन पहले दिल्ली से पटना आया था, वह कुछ दिन आयसोलेशन में भी रहा | शादी के कुछ दिन पहले उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे की मृत्यु हो गई | इससे बखेडा यह खडा गो गया कि सभी बारातियों की कोविड जाँच कराी गई | और जाँच से सामने आया कि बाराती और दूल्हे की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों को मिलाकर कुल ११५ लोग कोरोना पॉजिटिव्ह हैं | इसके कारण पालीगंज में कई स्थानों को सील करना पडा | कोरोना पॉजिटिव्ह लोगों में स्थानिक दुकानदार और सब्जी वाले भी हैं, इसके कारण कम्युनिटी स्प्रेड का खरता और भी ज्यादा बढ गया है |


Bihar_1  H x W:


यह देखते हुए लगता है कि, वर्तमान परिस्थिती में यदि बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है तो किसी भी कार्यक्रम में सहभागी ना हों | यह आपके लिये तो खतरा हो ही सकता है, साथ ही दूसरों के लिये भी | बिहार राज्य में ऐसी घटनाएं बढ रही हैं, ऐसे में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा दिन ब दिन बढता जा रहा है |