चलिए आज के दिन एक pledge लेते हैं.. #Pledge_For_Earth

    05-Jun-2020
|

आज पर्यावरण दिवस है, याने कि World Environment Day. हर साल ये दिन ढेर सारे ज्ञान से शुरु होता है, जिसमें हमें क्या नहीं करना चाहिये, इसके बारे में बताया जाता है | पूरा दिन हम सुनते हैं, समझते हैं, कि किस तरह से हमारी हरकतों के कारण इस धरती को, प्रकृति को नुकसान पँहुच रहा है | लेकिन जैसे ही ये दिन खत्म हो जाता है, हमारे दिमाग से वे सारी बातें निकल जाती हैं, और हम फिर वही सब करने लगते हैं | तो आज हम कुछ अलग करेंगे | आज हम एक प्लेज लेंगे, एक प्रतिज्ञा लेंगे और कोशिश करेंगे कि पूरे साल हम इसे निभाएँ |


env_1  H x W: 0


ये है #Pledge_For_Earth जिसमें हम प्रकृति के हर उस हिस्से का ख्याल रखने की कोशिश करेंगे जिसे प्रकृति ने इस धरती पर लाया हो |


पशु पक्षियों का ख्याल : हाल ही में केरल में हथिनी के साथ हुई घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है | ऐसे में ये समस्या और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है | हमें हमारे आस पास के पशु पक्षियों का खयाल रखना है | हमें करना इतना ही है कि हम उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान ना पँहुचाएँ | और यदि कोई नुसकान पँहुचा रहा हो तो उसे भी रोकें | जिस प्रकार मजे के लिये जीव जंतुओं और जानवरों को मारा जाता है, उसे रोकने की हम कोशिश करें |


env_1  H x W: 0


पेड पौधों का ध्यान : पर्यावरण के लिये काम करना है, तो सहसे पहले पेड पौधों का ध्यान रखना होगा | हम कोशिश करें की अपने घर में कम से कम दो पौधे रखें, और बिना किसी महत्वपूर्ण कारण के (जैसे की पेड में इन्फेक्शन होना, कीडे लग जाना आदी) पेड ना काटें, पौधों को सूखने ना दें | पानी देते रहें | और हमारे कारण पेड पौधों को तकलीफ हो ऐसा कोई काम ना करें |


env_1  H x W: 0


ऐसी चीजों का प्रयोग कम से कम करें जो हमारे पर्यावरण के लिये हानिकारक हैं : ये छोटी सी बात हम कर ही सकते हैं | जैसे की खाना ऑर्डर करते वक्त प्लास्टिक की कटलरी लेने से मना कर दें, या सामान लाते वक्त अपने घर की कपडे की थैलियों का इस्तेमाल करें | ग्रीन लाईफस्टाइल अपनाएँ, जिसमें ऐसी चीजों का प्रयोग हो जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पँहुचाती |

हमें बडी बडी बातें नहीं करनी हैं, ना ही कोई बडा काम | बस अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी हैं | ऊपर बोली गई बातें आपको पहले से पता हैं, और आप हर साल सुनते भी होंगे, लेकिन ये बातें आज आपको बताई गई हैं, ताकि आप इसे हमेशा याद रखें और इन पर अमल करें |

हम ये सारी बातें जानते हुए भी ईमानदारी से नहीं निभाते इसीलिये आज चारों तरफ से संकट आ रहे हैं | कोरोना है, टिड्डी दल है, भूकंप है, सायक्लोन है, केमिकल रिसाव है, सब एकसाथ हो रहा है क्यों कि हम पर्यावरण का ख्याल नहीं रख रहे | इसलिये #Pledge_For_Earth अपनाएँ और अपना और इस प्रकृति का ख्याल रखें |

Happy World Environment Day 

If you keep the environment safe, you will automatically be safe. 🌱