न्यूझिलँड ने लिया बच्चियों के लिया बडा निर्णय, हर तरफ से हो रही है तारीफ

    04-Jun-2020
|

न्यूझीलँड की प्रधानमंत्री जकिंडा आर्ड्रेन की प्रशंसा सभी कर रहे हैं, और उसके लिये एक खास कारण भी है | हाल ही में न्यूझीलँड नें सभी स्कूलों के लिये एक विशेष बजट लाया है, जिसमें सभी स्कूलों में बच्चियों को लॅनिटरी सुविधाएँ मुफ्त में दी जाएँगी | जिसके कारण महीने के उन कठिन दिनों में भी वे पाठशाला आएँ, और केवल पीरियड्स के कारण उनकी शिक्षा में कोई खंड ना पडे |


new_1  H x W: 0


#Periods_Poverty अर्थात मासिक समय में आवश्यक वस्तुओं को ना खरीद पाने की मजबूरी को दूर करने के लिये न्यूझीलँड की सरकारने ये निर्णय लिया है | “न्यूजीलँड में ९५००० से अधिक लडकियाँ जिनकी उम्र ९ से १८ साल के बीच में है, वो स्कूल या कॉलेज की पढाई छोड देती हैं, या मासिक समय में अनुपस्थित होती हैं, क्यों कि उनके पास आवश्यक सुविधाएँ नहीं होती | हमें आशा है कि इस निर्णय के माध्यम से हम इन लडकियों के जीवन में सुधार ला पाएँगे | ऐसी भावनाएँ न्यूझीलँड की प्रधानमंत्री आर्ड्रेन ने व्यक्त की हैं |



आँकडों के हिसाब से देखा जाए तो गरीब देशों में आधे से अधिक महिलाओं को मासिक समय में सॅनिटरी सुविधाएँ नहीं मिलती और वे कपडा, घास, पत्तियाँ या कपास का उपयोग करती हैं | गरीब देशों का ये हाल है, न्यूझीलँड जैसे संपन्न देश में भी महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है | इसी लिये लडकियों के लिये ये निर्णय लिया गया है | इससे आने वाले समय में वहाँ की बच्चियों को बहुत फायदा होगा |