क्या आप जानते हैं किन चायनीज एप्स पर बॅन नहीं लगा है ?

    30-Jun-2020
|

हमें ये तो पता चल गया कि भारत सरकार ने कुल ५९ एप्स पर बॅन लगाया है | जिनमें प्रमुख रूप से टिकटॉक, शएअर इट, यू सी ब्राउझर आदि हैं, लेकिन ऐसी भी कुछ एप्स हैं, जिन पर अभी तक भारत ने बँन नहीं लगाया है, और शायद अलगा नंबर इन्ही एप्स का हो सकता है | जानते हैं, आज ऐसी 4 एप्स के बारे में :


china_1  H x W:


१. PUBG Lite / PUBG Mobile : पिछले कुछ सालों में अचानक सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हआ गेम याने कि PUBG. आपको जान कर हैरानी होगी कि यह गेम भी चायनीझ है, और अभी तक इस पर बॅन नहीं लगा है | PUBG गेम काफी चर्चा में रह चुका है | यह गेम कई दोस्त आपस में एक दूसरे से बात करते हुए व्हर्चुअली खेल सकते हैं, इसलिये यह गेम काफी प्रसिद्ध हुआ था | कई लोगों को इस गेम का एडिक्शन भी हो गया था, ऐसे लोगों के लिये ये एक चेतावनी है, शायद जल्द ही इस एप पर भी कारवाई हो सकती है |


china_1  H x W:


२. एप लॉक : जिन लोगों को अपनी कुछ एप्स को मोबाइल में लॉक कर के लखना होता है, या फिर अपने कुछछ फोटोज को छुपाकर रखना होता है, या फिर मोबाइल हाथ में लेने पर कुछ एप्स तुरंत खुल जाएँ इस लिये उसे बंद कर के रखना होता है, वे लोग इस एप का उपयोग करते हैं | यह भी एक बहुत ही प्रचलित एप है | अभी तक इस पर बॅन नहीं लगाया गया है |


china_1  H x W:


३. MV Master : यह भी एक ऐसी एप है, जिसका बहुत ज्यादा मात्रा में लोग उपयोग करते हैं | इस एप के माध्यम से आप आसानी से व्हिडियो एडिटिंग कर सकते हैं, और कुछ ही मिनिटों में आपका व्हिडियो तैय्यार हो जाता है | इस विशेषता के कारण कई लोग इसका उपयोग करते हैं |


china_1  H x W:


४. AliExpress : यह एप एक ई कॉमर्स स्टोअर है, जिस पर बहुत कुछ मिलता है | कपडे, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्पोर्ट्स संबंधी सामान और बहुत कुछ | इसी लिये यह काफी प्रसिद्ध भी है, लेकिन अभी तक इसे भारत में बॅन नहीं किया गया है |