Bye Bye Tiktok भारत सरकार की सराहनीय पहल

    30-Jun-2020
|

हाल ही में भारत सरकार ने Tiktok सहित चायना की कुल ५८ एप्स को बॅन कर दिया, चायना पर डिजिटल स्ट्राइक की, जिसकी सराहना पूरे देश में हो रही है | ट्विटर पर फिलहाल #RIPTiktok ट्रेंड कर रहा है | टिकटॉक के साथ ही क्लब फॅक्ट्री, कॅम स्कॅनर और ब्यूटी प्लस जैसी भी कई प्रचलित एप्स हैं जिनके डाउनलोड पर सरकार ने रोक लगा दी है | सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए एप्पल और गूगल प्ले स्टोअर ने भी इन एप्स क हटा दिया है, जिससे आगे कोई भी इसे ढूँढ नहीं पाएगा, और डाउनलोड नहीं कर पाएगा | सरकार की इस कारवाई पर सोशल मीडिया पर बडे पैमाने पर चर्चा हो रही है |


tiktok_1  H x W


कुछ लोगों का कहना है कि जिन टिकटॉकर्स को मिलियन्स में फॉलोइंग है, और जिन्हें टिकटॉक के माध्यम से रोजगार और पैसा मिलता है, ऐसे लोग बेरोजगार हो जाएँगे, उनका क्या होगा ? साथ ही कुछ लोग इसे यंगस्टर्स के साथ अन्याय बता रहे हैं | हालांकि टिकटॉक का उपयोग करने वाले इसका विरोध करेंगे ही, लेकिन देशहित में उठाए गए इस कदम की चारों ओर से तारीफ भी बडे पैमाने पर हो रही है |





टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं | सरकार की ओर से कहा गया कि डेटा सुरक्षा से जुड़े पहलुओं और 130 करोड़ भारतीयों की गोपनीयता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं | हाल ही में यह ध्यान दिया गया है कि इस तरह की चिंताओं से हमारे देश की संप्रभुता और सुरक्षा को भी खतरा है |





हालाकि टिकटॉक ने सफाई दी है कि टिकटॉक की तरफ से किसी भी प्रकार का डेटा नहीं शेअर किया गया, लेकिन सरकार की कारवाई देखते हुए, यह लगता है कि जिस प्रकार से टिकटॉक के डाउनलोड्स को फिलहाल बॅन किया गया है, उसी प्रकार धीरे धीरे इस और ऐसी कई एप्स को पूर्णत: बॅन कर दिया जाएगा | और चीन को इकोलॉमी और तकनीक के माध्यम से चोट पँहुचाई जाएगी |