क्यों हो रहा है, #Boycott_Netflix ट्रेंड ?

    29-Jun-2020
|

पिछले कई दिनों में OTT प्लॅटफॉर्म्स जैसे कि नेटफ्लिक्स, एमेझॉन प्राइम, हॉटस्टार, झी ५ आदी पर बहुत बडी मात्रा में कंटेंट अपलब्ध हुआ है | लेकिन जितना इस कंटेंट को पसंद किया जा रहा है, उतना ही इस कंटेटं पर सवाल भी खडे किये जा रहे हैं ? नेटफ्लिक्स पर हाल ही में आई फिल्म “Krishna and his Leela” ने तो मानों सारी हदें पार कर दी हैं | इस वेब सीरीज में पुरुष किरदार विभिन्न महिलाओं से साथ शारीरिक संबंध रखता है, जिसमें से एक महिला का नाम राधा होता है, इसे भगवान कृष्ण और उनकी रासलीलाओं के साथ जोडा गया है | इस कारण भारत में जनता नाराज है, क्यों कि हिंदु धर्म की भावनाओं के साथ इस कलाकृति में छेडछाड की गई है, और हिंदु धर्म की भावनाओं को ठेस पँहुचाई गई है | और इसी कारण ट्विटर पर #Boycott_Netflix ट्रेंड कर रहा है |


Krishna and his leela_1&n


शायद यह आजकल का ट्रेंड ही बन गया है कि हिंदु धर्म को ठेस पँहुचाने वाला कंटेट बनाया जाए | पहले आप सेक्रेड गेम्स को ही देख लीजिये या फिर घोउल या लीला या फिर अब पाताल लोक | मार धाड, गाली गलौच, खून खराबे के साथ हर कलाकृति में न्यूडिटी जोडना और हर कलाकृति को सेक्स के साथ जोडना आवश्यक बन गया है | ऐसे में क्रिएटर्स केवल काल्पनिक पात्रों को ही नहीं तो देवी देवताओं को भी इससे जोड रहे हैं | और इसी कारण इंटरनेट पर बडे पैमाने में इसका विरोध किया जा रहा है |



कई लोगों नें इंटरनेट पर इस विषय में फोटोज, व्हिडियोज और मीम्स के माध्यम से आवाज उठाई है | और हिंदू देवी देवताओं को इस तरह से दिखाने के कारण नेटफ्लिक्स को भी बॉयकॉट किया जाए ऐसी मांग की है | अभी तब देखा गया है कि जब जब ट्विटर पर ऐसी माँगे तेज हुई हैं, तब तब इसका असर उन चीजों पर पडा है | पहले टिकटॉक ऐप को बॉयकॉट करने की मांग पर टिकटॉक की रेटिंग कम होना, चायनीज उत्पादनों को बॉयक़ॉट करने की मांग पर लोगों का स्वदेशी अधिक खरीदना या फिर करण जौहर को ब़ॉयकॉट करने की मांग पर करण जौहर के फॉलोअर्स लाखों में घट जाना ये अपने आप में एक बडी बात है, ऐसे में अब नेटफ्लिक्स के लिये की गई इस मांग का नेटफ्लिक्स पर क्या असर होगा ये देखना महत्वपूर्ण होगा | हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने की सजा ऐसे क्रिएटर्स को अवश्य ही मिलनी चाहिये, ऐसी लोगों की मांग है |