आज किसी अभिनेता के साथ हुआ है, कल कोई गायक मरेगा : सोनू निगम

    18-Jun-2020
|

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के कई घिनौने सच बाहर आ रहे हैं, एक ओर जहाँ पर फिल्म इंडस्ट्री के नेपोटिझम का प्रश्न फिर एक बार सामने आया है, तो दूसरी और फिल्म इंडस्ट्री से जुडी कई बातें भी बाहर आ रही हैं | फिल्म इंडस्ट्री से जुडी म्यूझिक इंडस्ट्री में भी मनमानी चलती है, और म्यूझिक कंपनियाँ अपने ही पसंदीदा गायक से गाने गवाती हैं, यह जानकारी देते हुए, प्रसिद्ध गायक सोनू निगम ने म्यूझिक इंडस्ट्री के कई राज खोले हैं, वे कहते हैं “आज एक अभिनेता ने आत्महत्या की है, कल कोई गायक करेगा तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिये |”


Sonu Nigam_1  H


सोनू निगम कहते हैं कि, “फिल्म इंडस्ट्री की तरह म्यूझिक इंडस्ट्री में भी की “माफिया” बैठे हैं | मैं १९८९ से इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूँ | मैं उस चंगुल से बच गया लेकिन आज जो बच्चे, नये गायक इस इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं वे बहुत ज्यादा परेशान है, और उनका भविष्य खतरे में हैं |” वे अपना अनुभव बताते हुए कहते हैं कि, “ मेरे साथ भी ऐसा कई बार हुआ है कि मुझसे गाना गवाया गया है, और ऐन वक्त पर केवल म्यूझिक कंपनी को कोई और गायक चाहिये इस लिये मेरा गाना गाया डब कराया गया है किसी और की आवाज में | जब मेरे साथ ऐसा हो सकता है, तो जो नये कलाकार इस इंडस्ट्री में आ रहे हैं, उनके साथ क्या होता होगा आप कल्पना कर के देखिये |”

वे आगे कहते हैं कि, “निर्देशक और निर्माता भले ही किसी और गायक से गाना गवाना चाहते हैं, लेकिन ये म्यूझिक कंपनियाँ अपने ही गायक से वह गाना गवाएँगी |” सोनू निगम के साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है, इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरा गाना अरिजीत को दे दिया गया था | मुझे उससे कोई बैर नहीं लेकिन मैं खुद “मुझसे गाना गवाओ” कहने नहीं गया था | ऐसे में मुझे ये बोलते हुए भी बहुत शर्म आती है, लेकिन मैं अपनी जिंदगी में खुश हूँ मैंने बहुत अच्छा काम किया है | उनके बारे में सोचिये जो आज इस इंडस्ट्री में आ रहे हैं | सोनू बताते हैं, कि आज भी कई नये गायक उनके पास जाकर उनके साथ हो रही बातें बताते हैं | सोनू कहते हैं कि नये गायक बहुत ही ज्यादा परेशान और फ्रस्ट्रेटेड हैं |



“ऐसे में यदि कल किसी गायक ने ऐसे भेदभाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली तो आपको अचंभा नहीं होना चाहिये | आज एक अभिनेता मरा है कल एक गायक मरेगा |” ऐसा कहते हुए सोनू निगम ने म्यूझिक इंडस्ट्री के भीषण सत्य को बाहर निकाला है | सोनू निगम जैसा सफल गायक जो पिछले ३० सालों से इस इंजस्ट्री में काम कर रहा है, जिस पर कभी भी कोई काँट्रोवर्सी नहीं हुई जो सिर्फ और सिर्फ अपनी कला के कारण जाना जाता है, यदि वह ऐसा कह रहा है, तो आप भी सोच सकते हैं कि ये समस्या कितनी गंभीर है |