अब जब आप ट्रॅव्हल करेंगे तो रखें इन बातों का ध्यान

    11-Jun-2020
|

दो महीने पहले कोरोना व्हायरस आया, और पूरी दुनिया का चित्र ही बदल गया | इससे पहले ट्रॅव्हल इंडस्ट्री जो लाखों कमाती थी, आज नुसकान झेल रही है | लेकिन कुछ समय बाद हालात सामान्य हो जाएँगे, और ट्रॅव्हल फिर एक बार चालू हो जाएगा | लोग घूमने जा सकेंगे, और व्हेकेशन्स भी प्लान करेंगे | लेकिन ये व्हेकेशन्स पहले की तरह नहीं होंगे, अब कुछ बातों का और भी ज्यादा ध्यान रखना पडेगा | तो आईये देखते हैं, आने वाले समय में हमें किन बातों का ध्यान रखना पडेगा |


travel_1  H x W


१. महंगी व्हेकेशन्स : कोरोना के कारण ट्रॅव्हल इंडस्ट्री पर काफी असर हुआ है | पिछले दो महीने जो कि ट्रॅव्हल का पीक सीझन माना जाता है, ट्रॅव्हल और टूरिझ्म याने कि पर्यटन इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद पडी हुई है | ऐसे में जब व्हेकेशन प्लान्स फिर से खुलेंगे, ट्रॅव्हल एजंट्स या Make my trip, Veena World जैसी कंपनियों के टूर प्लान्स के रेट्स, होटल्स के रेट्स ज्यादा होंगे | तो यदि आप कोई व्हेकेशन प्लॅन करें तो आप मान के चलें कि आपको ये व्हेकेशन हमेशा से थोडा महंगा ही पडेगा |


travel_1  H x W


२. स्वच्छता का ध्यान और भी ज्यादा : चूँकि कोरोना का संकट इतनी जल्दी नहीं टलेगा और उसे इस दुनिया की सिस्टम से बाहर जाने में समय ही लगेगा, इस लिये हमें व्हेकेशन पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना हैं | उदा. के लिये यदि रेस्तराँ में कोई प्लेट आती है, तो उसे सॅनेटाइझ करें फिर उपयोग करें | या फिर आप किसी होटल में जाते हैं, तो साथ अपनी बेडशीट्स ले जाएँ, ऐसी कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है | स्वच्छता के विषय में आपको विशेष ध्यान रखना होगा |


travel_1  H x W


३. सेनेटाइझर को बनाएँ अपना ‘बेस्ट फ्रेंड’ : कोरोना के बाद तो सेनेटाइझर सारे घरों में सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं में से एक रहेगा | खासकर तब जब आप व्हेकेशन पर जा रहे हों | जब आप बाहर घूमने जाते हैं, तो आपको हर जगह पानी मिले ये जरूरी नहीं, ऐसे में आपके पास सेनिटायझर का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है | इसका बार बार उपयोग आपको आपकी आदत में लाना ही पडेगा | इसके बिना कोई भी छुट्टी कोई भी व्हेकेशन अधूरा है |


travel_1  H x W


४. ट्रॅव्हल इंश्योरंस : कोरोना और लॉकडाउन से एक बात तो हमें पता चल गई कि, हमारी जिंदगी में अनिश्चिचतता कितनी ज्यादा है | uncertainity हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है | इस लिये आप जब भी ट्रॅव्हल प्लॅन करें तो अपना ट्रॅव्हल इंश्योरंस कराना ना भूलें, ऐसे में मान लीजिये आप कहीं फँस जाते हैं, या आपको आपका प्लॅन कॅन्सल करना पडता है, तो आपका आर्थिक नुकसान नहीं होगा |


travel_1  H x W


इन कुछ बातों का ध्यान रखना अब बहुत ही जरूरी हो गया है | सभी की यही इच्छा है कि सू कुछ पूर्ववत हो जाए | शायद जिंदगी पटरी पर आ भी जाए, लेकिन एक बात तो है कि जिंदगी पहले जैसी कभी नहीं हो सकेगी | इसलिये आपको कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है |