तो अब आप उड सकेंगे.. सरकार का निर्णय

    21-May-2020
|

अरे इसका ये मतलब नहीं है कि आप स्वयं पंछी की तरह आकाश में उड सकेंगे | इसका मतलब तो यह है कि, सरकार ने हवाईजहाज के माध्यम से यात्रा करने पर से प्रतिबंध हटाकर कुछ उडानें प्रारंभ की हैं | और कुछ नये नियम भी लागू किये गए हैं | देश भर में कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते, उडानों पर प्रतिबंध लगा था लेकिन, अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है, और कुछ नये नियमों के साथ देश में २५ मई से घरेलू उडानों को प्रारंभ करने का निर्णय लिया है | इस विषय में आज प्रेस कॉन्फरेंस करके उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने जानकारी दी | 


domestic_1  H x


चलिये देखते हैं इस प्रेसकॉन्फरेंस में मुख्य किन विषयों पर चर्चा हुई | 

१. घरेलू उडानें कब से होंगी प्रारंभ : २५ मई से विशेष नियमों के साथ घरेलू उडानें प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है, विशेष नियमों के अतंर्गत पहले केवल एक तिहाई उडानें ही प्रारंभ की जाएँगी, बाद में धीरे धीरे इसे बढाया जाएगा | 

२. न्यूनतम और अधिकतम किराया : किराए संबंधी भी नये नियम लागू किये गए हैं | कई दिनों के बाद उडानें प्रारंभ करने के कारण हवाई कंपनियों पर भी दबाव ना बने इसलिये किराए की लोअर और अप्पर लिमिट तय कर दी गई है, जिसके अनुसार उदाहरण के लिये मुंबई से दिल्ली की उडानों में लोअर लिमिट ३५०० रुपये और अप्पर लिमिट १० हजार रुपये होगी | सभी कंपनियों को लगभग ४०% सीटें न्यूनतम और अधिकतम कीमतों के हिसाब से देनी पडेंगी | हालात सामान्य होने पर पूर्वस्थिती लौटेगी | 

३. बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिये सलाह : उड्डयन मंत्री ने देश के बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को यात्रा ना करने की सलाह दी है | क्यों कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है, ऐसे में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है, इसीलिये भले ही हवाई यात्रा प्रारंभ हो गई हो, लेकिन आवश्यकता नहीं है तो यात्रा ना करें | 



४. प्लेन में खाना, मॅगजीन या अखबार नहीं मिलेंगे : एक और जो महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, वो इस प्रकार है कि २५ मई से प्रारंभ होने वाली यात्राओं में अगले आदेश तक प्लेन में खाद्य सामग्री, मॅगजीन या अखबार नहीं दिया जाएगा | 

५. अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर कोई निर्णय नहीं : हरदीप सिंह पूरी ने बताया कि घरेलू उड़ान को लेकर मेट्रो टू मेट्रो शहरों में कुछ नियम होंगे. मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहरों के अलग नियम होंगे. फिलहाल इंटरनेशनल फ्लाइट पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश के रूट को सात रूट में बांटा जाएगा, जिनमें 30 मिनट, 60 मिनट, 90 मिनट, 120 मिनट, 150 मिनट, 180 मिनट और 210 मिनट के रूट हैं.

वहीं, 21 जून से 200 ट्रेन चलने वाली हैं और गुरुवार, 21 मई सुबह 10 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई. ढाई घंटे के अंदर करीब चार लाख टिकट बिक गए | बग़ैर बुकिंग के इन ट्रेनों में यात्रा नहीं की जा सकेगी| ट्रेनों का किराया सामान्‍य होगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करेगी |

रेलवे टिकटों की ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू करने जा रहा है. 22 मई (शुक्रवार) से ये सुविधा देश के लगभग 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर मौजूद होगी. वहां जाकर लोग ट्रेन का टिकट खरीद सकेंगे. रेलवे स्टेशनों के काउंटर पर भी अगले दो-तीन दिनों में बिक्री शुरू होगी. पीयूष गोयल ने बताया कि इसे लेकर प्रोटोकॉल बनाया जा रहा है |