टिपिकली बॉलिवुडीश ‘ये’ फिल्में देखें ऑनलाइन,जिन्हें आप इग्नोर नहीं कर सकते..

    21-May-2020
|

बात दरअसल कुछ सालों पुरानी ही है | यही कुछ १०-२० साल | जब शाहरुख खान, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, प्रिती झिंटा, सलमान खान इनका बॉलिवुड पर राज चला करता था | और करण जौहर, आदित्य चोप्रा और सूरज बडजात्या की फिल्मों के लोग दीवाने हुआ करते थे | इन्हीं को बॉलिवुड के कर्ता धर्ता माना जाता था | खैर वो फिल्में थी भी ऐसी जो आज भी यदि झी सिनेमा, सैट मॅक्स या स्टार गोल्ड पर लग जाएँ तो हम उसे देखने बैठ ही जाते हैं | या कम से कम टी व्ही पर लगाकर छोड देते हैं, और अपने काम करते रहते हैं, लेकिन इन फिल्मों को हम इग्नोर नहीं कर सकते | ये फिल्में आज नेटफ्लिक्स और अमेझॉन प्राइम के कारण ऑनलाइन आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ पँहुची हैं | तो चलिये देखते हैं ऐसी फिल्में जिन्हें इग्नोर करना किसी के बस की बात नहीं |


Films_1  H x W:

१. कुछ कुछ होता है (१९९८) : भाई इस फिल्म की तो बात ही कुछ और थी | फिल्म की कहानी आज अगर आप देखने जाएँगे तो काफी इल्लॉजिकल लगेगी, लेकिन इस फिल्म का चार्म ऐसा है कि कोई उसे इग्नोर नहीं कर सकता , ऑप्शन में सामने दिख जाए तो आप लगा ही लेंगे | फिल्म में राहुल अंजली की याने कि शाहरुख काजोल की जोडी तो सभी की पसंदीदा रही है | करन जौहर ने इसी फिल्म से फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया था | छोटी अंजली की माँ की मृत्यु हो चुकी है, और वो अब कॉलेज के बेस्ट फ्रेंड्स राहुल और अंजली को मिलवाना चाहती है | बस यही है कहानी इस फिल्म की |


कहाँ देख सकते हैं : प्राइम व्हिडियो पर



२. प्यार तो होना ही था ( १९९८) : ये तो मानना पडेगा की काजोल ने एक दौर में सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी थी| और वो दौर था लेट 90’s का दौर | इस फिल्म में रिअल लाईफ कपल याने कि काजोल और अजय देवगण ने साथ में काम किया है | संजना प्यार करती है राहुल से.. लेकिन वो किसी और से प्यार करने लगता है, अपने प्यार को पाने के लिये संजना आती है भारत और यहाँ आकर अचानक मिलती है एक अजनबी शेखर से, जो उसकी राहुल को पाने में मदद करता है | लेकिन इस बीच संजना को शेखर से प्यार हो जाता है, बस यही कहानी है इस फिल्म की | हम बता दें कि कहानी में राहुल का किरदार निभाने वाले बिजय आनंद अब एक योगगुरु बन चुके हैं |


कहाँ देख सकते हैं ? : यूट्यूब पर



३. हम आपके हैं कौन (१९९४) : आज भी कितनी लडकियों का दिल इस फिल्म के लिये धडकता है | माधुरी की वो मुस्कान जिस पर दुनिया फिदा है, इस फिल्म में खास झलकी है | सूरज बडजात्या की कुछ आजरामर कलाकृतियों में से एक है ये फिल्म जो उन्हीं के पिता की फिल्म ‘नदिया के पार’ का उस जमाने का मॉडर्न स्वरूप था | प्रेम और निशा याने कि माधुरी और सलमान आज भी सभी के फेव्हरेट हैं | तो कहानी है प्रेम और निशा की प्रेमकहानी, लेकिन इसमें ट्विस्ट तब आता है जब निशा की बडी बहन पूजा की मृत्यु हो जाती है, और निशा का ब्याह तय हो जाता है पूजा के पति राजेश के साथ | आज कई लोग ऐसे हैं जो इस फिल्म को रोज देख सकते हैं, लेकिन बोअर नहीं होंगे |


कहाँ देख सकते हैं ? : प्राइम व्हिडियो और नेटफ्लिक्स पर


Hum apke hain koun_1 


४. दिल वाले दुल्हनियाँ ले जाएँगे (१९९५) : राज और सिमरन की जोडी को कौन नहीं जानता | शाहरुख और काजोल सब के जहन में बस गए वो इस फिल्म के बाद से | रोमॅंस का एक बेंचमार्क इस फिल्म ने सेट कर दिया था | सिमरन अपने कडकमिजाज बाबूजी को मना पुटा कर यूरोप ट्रिप पर जाती है,जहाँ उसकी मुलाकात होती है राज से | और उनमें हो जाता है प्यार | लेकिन जब सिमरन घर आकर ये बात अपनी माँ को बताती है, तो बाबूजी सुन लेते है और बेहद गुस्सा हो जाते हैं, और अगले ही दिन सबको लेकर पँहुच जाते हैं भारत सिमरन की शादी अपने दोस्त के बेटे से कराने के लिये, लेकिन राज सिमरन को पाने के लिये वहाँ पँहुच जाता है | और आखिरकार वो वक्त आ ही जाता है जब बहुत सारे ड्रामे के बाद बाऊजी बोलते हैं… “जा सिमरन जा… जी ले अपनी जिंदगी”


कहाँ देख सकते हैं ? : प्राइम व्हिडियो पर


DDLJ_1  H x W:


५. हम तुम (२००४) : जिस तरह काजोल और शाहरुख की जोडी फेमस है उसी तरह सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोडी भी | हम तुम उन दो लोगों की कहानी है, जिन्हें तकदीर जिंदगी के अलग अलग पडाव पर मिलाने की कोशिश करती है, और तकदीर ही उन्हें दूर कर देती है | लेकिन हर पडाव साथ में लेकर आता है एक और नयी याद | और आखिरकार अंत में हम तुम मिल ही जाते हैं | इस फिल्म के गानें, फिल्म में किया अभिनय सब कुछ आज भी उतना ही अच्छा लगता है |


कहाँ देख सकते हैं ? : प्राइम व्हिडियो पर



HumTum_1  H x W